IND vs PAK Match Ticket: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होगी. अब दोनों टीमें एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में रविवार को भिड़ेंगी. इससे पहले ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. दरअसल, पिछली बार जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं, तब तकरीबन 8.4 मिलियन लोगों ने इस मैच को लाइव देखा. अब दोनों टीमों के फैंस की नजर रविवार को होने वाले मैच पर है.


पाकिस्तान के खिलाफ नॉकआउट में शानदार है भारत का रिकार्ड


भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान ने हांगकांग को हराकर सुपर-4 राउंड में अपनी जगह पक्की की. वहीं, टीम इंडिया ने अपने दोनों ग्रुप मैच जीते. अब एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी. अगर नॉकआउट मैचौं की बात करें तो भारत का पाकिस्तान के खिलाफ नॉकआउट में अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम टॉप-2 में अपनी जगह बनाने में कामयाब होती है.


इस तरह खरीदें भारत-पाकिस्तान मैच टिकट


वहीं, अगर आप इस मैच का टिकट खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि प्लेटिनम एशिया कप 2022 का ऑफिशियल पार्टनर है. भारत-पाकिस्तान मैच टिकट के लिए आपको प्लेटिनम की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद फेसबुक या गूगल अकाउंट या फिर ईमेल से लॉगिन करना होगा. उसके बाद आपको अपने देश का कन्ट्री कोड देना होगा, फिर सर्च बॉक्स में एशिया कप 2022 सर्च करें. एशिया कप 2022 पर क्लिक करने के बाद सीट तय करेंगे फिर बॉय टिकट का ऑप्शन आएगा. अगर आप बॉय ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो पीडीएफ फॉर्मेट में टिकट आपको मिल जाएगा. इस तरह आप एशिया कप 2022 के मैचों का टिकट ले सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: भारत-पाक मैच में इन पांच गेंदबाजों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें, अकेले पलट सकते हैं मैच


IND vs PAK: भारत-पाक मैच में इन पांच बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें, अकेले बदल सकते हैं मैच का रुख