IND vs SA: दूसरे टी20 की लिए कटक पहुंची भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें, Video में देखें कैसे हुआ स्वागत
South Africa tour of India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच 12 जून को कटक में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें कटक पहुंच चुकी हैं. कटक पहुंचने पर खिलाड़ियों को जोरदार स्वागत हुआ.
![IND vs SA: दूसरे टी20 की लिए कटक पहुंची भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें, Video में देखें कैसे हुआ स्वागत India and South Africa team reached Cuttack for second T20 IND vs SA: दूसरे टी20 की लिए कटक पहुंची भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें, Video में देखें कैसे हुआ स्वागत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/6483e55deea98e65d8d0ff0dad70451c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SA 2nd T20: दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत (India) दौरे पर आई है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जून को बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium), कटक में खेला जाना है. इसके लिए दोनों ही टीमें कटक पहुंच चुकी हैं. कटक पहुंचने पर खिलाड़ियों को जोरदार स्वागत हुआ. इस स्वागत की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
सीरीज में 1-0 से आगे अफ्रीकी टीम
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले को मेहमान टीम ने 7 विकेट से जीत लिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 5 गेंद शेष रहते 212 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबले को जीत लिया. डेविड मिलर ने 64 और रेसी वान डेर डुसेन ने 75 रनों की नाबाद पारी खेली. इन खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 131 रन की साझेदारी हुई.
Team India arrives in Bhubaneswar for the 2nd T20i in Cuttack. pic.twitter.com/ZJbsxCuMGB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 10, 2022
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, रेजा हेन्ड्रिक्स, तेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, द्वैत प्रीटोरियस, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नागिदी, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल.
ये भी पढ़ें...
ENG vs NZ: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन कोरोना पॉजिटिव, दूसरे टेस्ट से हुए बाहर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)