IND vs SL T20I: घरेलू सरज़मीं पर श्रीलंका के खिलाफ ऐसा रहा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड, आंकड़े देखकर चौंक जाएंगे आप
IND vs SL T20I: भारतीय टीम 2023 में अपनी पहली सीरीज़ श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. अब तक दोनों के बीच भारत में कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं.
IND vs SL T20I: भारतीय टीम 2023 का आगाज़ श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ों से करेगी. दोनों के बीच 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. टी20 सीरीज़ की शुरुआत कल (3 जनवरी, मंगलवार) से होगी. इसमें हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे. दोनों टीमों के बीच भारतीय सरज़मीं पर यह 15वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल जाएगा. अब तक दोनों टीमें भारत में 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी हैं. इसमें भारतीय टीम का दबदबा कायम रहा है.
टीम इंडिया के पास मौजूद है बढ़त
इन 14 मुकाबलों में भारतीय टीम 11 मैच जीत चुकी है, जबकि श्रीलंका ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. घरेलू सरज़मीं पर भारतीय टीम का यह आंकड़ा काफी शानदार है. इसके अलावा अब तक दोनों के बीच कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 17 मैच जीते हैं और श्रीलंका 8 मैच जीतने में कामयाब हुई है. वहीं 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है.
आखिरी मैच में श्रीलंका ने दी थी शिकस्त
दोनों के बीच आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच एशिया कप 2022 मे खेला गया था, जहां भारतीय टीम को 6 विकटों से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में भारतीय टीम को एशियाई चैंपियन श्रीलंका को हल्के में नहीं लेना होगा. श्रीलंका में कई मैच जिताऊ खिलाड़ी मौजूद हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं.
गौरतलब है कि दोनों के बीच पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडिमय में खेला जाएगा. भारतीय समय के मुताबिक, इस मैच की शुरुआत शाम 7:00 बजे से होगी. इसके बाद दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे के माहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.
टी20 सीरीज़ के लिए श्रीलंका टीम
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निकांसका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा (उप कप्तान), एशेन बंडारा, महीश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशनका, कसुन रजिता, दुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा.
ये भी पढ़ें...