World Test Championship: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में अब आखिरी चरणों के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस चैंपियनशिप के तहत 6 टीमों के बीच चार मुकाबले खेले जाने बाकी हैं. यह चारों मुकाबले इसी महीने खेले जाने हैं और इन्हीं मुकाबलों के बाद WTC फाइनल की दूसरी टीम तय होगी.


ऑस्ट्रेलिया की टीम इंदौर टेस्ट जीतने के बाद पहले ही WTC फाइनल में जगह बना चुकी है. अब दूसरी टीम कौन होगी, इसका फैसला संभवतः 9 से 14 मार्च के बीच खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों के बाद ही तय हो जाएगा. दरअसल, 9 मार्च को एक ओर जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होगी, वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच भिड़ंत होगी. इन दोनों मैचों के नतीजे काफी हद तक WTC की दूसरी फाइनलिस्ट तय कर देंगे.


इस दौरान वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी WTC के तहत एक टेस्ट मैच खेला जाएगा, लेकिन क्योंकि यह दोनों टीमें WTC फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई हैं, ऐसे में इस मुकाबले का नतीजा WTC फाइनल पर असर नहीं डालेगा.


अब सिर्फ दो टीमें हैं रेस में शामिल
WTC फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनने के लिए महज टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच होड़ है. भारतीय टीम अगर अहमदाबाद में होने वाला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला जीत जाती है तो वो सीधे-सीधे WTC फाइनल में पहुंच जाएगी, लेकिन अगर यह मुकाबला ड्रॉ होता है या भारतीय टीम हार जाती है तो उस स्थिति में श्रीलंका के पास भी WTC फाइनल में पहुंचने का मौका होगा.


इस परिस्थिति में श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से विजय हासिल करनी होगी. अगर श्रीलंका ऐसा नहीं कर पाती है तो भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट हारने के बावजूद भी WTC फाइनल में पहुंच जाएगी.


यह भी पढ़ें...


Nathan Lyon Story: कैसे एक घास काटने वाला बन गया टेस्ट क्रिकेट का आठवां सबसे सफल बॉलर? बेहद प्रेरणादायक है इस गेंदबाज की कहानी