India Tour of England: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड की धरती पर 7 जुलाई से तीन टी20 मुकाबले खेलने जा रही है. लेकिन बीसीसीआई ने हैरान करने का फैसला करते हुए तीन टी20 मुकाबलों के लिए दो अलग अलग टीमों का चयन किया है. विराट कोहली, बुमराह, जडेजा, अय्यर और पंत जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पहले टी20 के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि अब इसकी वजह सामने आ गई है.


दरअसल, इंडिया और इंग्लैंड के बीच 1 से 5 जुलाई के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. कोहली, बुमराह, पंत, अय्यर और जडेजा टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. ऐसे में इन खिलाड़ियों को 7 जुलाई को होने वाले टी20 के लिए उपलब्ध होना मुमकिन नहीं है. इसलिए बीसीसीआई ने इन्हें पहले टी20 से आराम देने का फैसला किया है.


आयरलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा रहे ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, वेंटकेश अय्यर और अर्शदीप को पहले टी20 के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है. लेकिन दूसरे और तीसरे टी20 से इन खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है. इन्हें बाकी बचे दो मैचों में बुमराह, कोहली, अय्यर, पंत और जडेजा से रिप्लेस कर दिया जाएगा.


रोहित के हाथों में रहेगी कमान


अगर रोहित शर्मा भी इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट का हिस्सा होते तो पहले टी20 में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में रहती. लेकिन अब रोहित शर्मा ही तीनों टी20 में टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे. वनडे सीरीज में भी टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी.


हालांकि जिन खिलाड़ियों को पहले टी20 के बाद टीम से बाहर किया जा रहा है वो कुछ वक्त तक इंग्लैंड में ही रह सकते हैं. टीम में से बाकी किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में इनके पास रिप्लेसमेंट के तौर पर वापसी करने का मौका रहेगा.


India Playing 11: शुभमन गिल के साथ पुजारा कर सकते हैं ओपनिंग, ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11