भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच भरत अरुण ने आर्मी कैप पहनने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आपत्ति पर करारा जवाब दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच से पहले भरत अरुण ने कहा है कि पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए आर्मी कैप पहनने पर भारतीय टीम को गर्व है.


भरत अरुण ने कहा, 'शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए आर्मी कैप पहनकर मैदान पर उतरना हमारे लिए गर्व की बात है. हम आगे भी ऐसा कर सकते हैं. किसी भी देश का क्रिकेट बोर्ड इस बारे में क्या सोचता है हमें इससे फर्क नहीं पड़ता है.'


आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी खिलाड़ी मैदान पर आर्मी कैप पहनकर उतरे थे. भारतीय टीम के द्वारा किए इस गौरवान्वित कदम से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बौखला गया और आईसीसी के सामने अपनी कड़ी आपत्ति जताई.


हालांकि आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झटका देते हुए साफ तौर पर कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस कदम को उठाने से पहले अनुमति मांगी थी और उसे इसकी अनुमति दे दी गयी थी.’’


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को इस संबंध में कड़ा पत्र भेजा था और इस तरह की टोपी पहनने के लिये भारत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.


पीसीबी प्रमुख एहसान मनि ने रविवार को कराची में कहा, ‘‘उन्होंने किसी अन्य उद्देश्य के लिये आईसीसी से अनुमति ली थी और उसका उपयोग दूसरे उद्देश्य के लिये किया जो कि स्वीकार्य नहीं है.’’


बीसीसीआई ने पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद आईसीसी से उन देशों के साथ संबंध तोड़ने के लिये कहा था जो आतंकवाद को पनाह देते हैं. पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली थी.