(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 से टीम इंडिया बाहर, पाकिस्तान ने रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को हराया
एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया है. अफगानिस्तान की इस हार के बाद एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का सफर समाप्त हो गया है.
Asia Cup 2022 AFG vs PAK: एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हरा दिया है. अफगानिस्तान की हार के साथ ही टीम इंडिया की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं. अगर पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान मैच जीतने में सफल रहता तो भारतीय टीम की उम्मीदें भी जिंदा रहती, लेकिन पाकिस्तान ने रोमांचक मैच एक विकेट से अपने नाम कर लिया. अब इस तरह पाकिस्तान और श्रीलंका और के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 11 सितंबर को खिताबी मुकाबला होना है.
नसीम शाह पाकिस्तान के जीत के हीरो बने
इस मैच की बात करें तो तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 20वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर लगातार दो छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई. अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए पाक को 130 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में पाक ने 19.2 ओवरों में 1 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. अफगानिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम का पहला विकेट कप्तान बाबर आजम के रूप में गिरा. वे बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके ठीक बाद फखर जमान 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ओपनर मोहम्मद रिजवान ने 20 रनों का योगदान दिया. इफ्तिखार अहमद 33 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए.
ऐसा रहा पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच का हाल
अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए. इस दौरान इब्राहिम जादरान ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. ओपनर हजरतुल्लाह जजई ने 17 गेंदों में 21 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके शामिल रहे. रहमानुल्ला गुरबाज ने 11 गेंदों में 17 रन बनाए. उन्होंने दो छक्के लगाए. राशिद खान अंत में 15 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, पाकिस्तान के लिए हैरिस रउफ ने 4 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट लिए. नसीम शाह ने 4 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट लिया. नवाज, शादाब और हसनैन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
ICC T20I Rankings में नंबर-1 बने मोहम्मद रिजवान, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पर दिया बड़ा बयान