भारत समेत वर्ल्ड क्रिकेट के कई दिग्गज़ों के बाद अब 2003 विश्वकप में भारतीय टीम को फाइनल तक ले जाने वाले कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी बात रखी है. पूर्व कप्तान गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया इस विश्वकप की प्रबल दावेदार के रूप में टूर्नामेंट में शामिल होगी.


पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत को विश्व कप में प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि टीम 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में खिताब जीतने के लिये बेहतरीन लय में है.


गांगुली ने एचसीएल फाउंडेशन एक कार्यक्रम के मौके पर कहा,‘‘भारत प्रबल दावेदार है, टीम ने पिछले छह-सात महीनों में अच्छा क्रिकेट खेला है. वे विश्व कप के लिये अच्छी तरह तैयार है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘यह सर्वश्रेष्ठ संभावित टीम है, सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसलिये ही वे टीम में हैं.’’


भारतीय टीम पांच जून को साउथम्पटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप अभियान की शुरूआत करेगी.


आपको बता दें कि इस समय भारतीय टीम वर्ल्ड क्रिकेट की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है. जबकि इंग्लैंड की टीम इस समय विश्वकप की नंबर एक टीम है. भारतीय टीम मई में शुरु होने वाले विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी सीरीज़ खेलेगा. जहां पर वो अपनी कमियों पर और गहराई से विचार कर सकेगा.