AB de Villiers On India Asia Cup Squad: एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा 21 अगस्त को की गई थी. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की ओर से 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था. हालांकि भारतीय स्क्वाड देख कई लोग हैरान रहे गए थे, जिसमें साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार एबी डिविलियर्स भी मौजूद थे. डिविलियर्स ने बताया कि एशिया कप के स्क्वाड में अनुभवी स्पिनर युजी चहल को न देख वे सरप्राइज़ हो गए थे.
डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए भी थोड़ा निराशाजनक ड्रॉप था. मुझे लगता है कि युजी हमेशा लेग स्पिनर के रूप में अच्छा ऑपशन होते हैं. हम जानते हैं कि वह कितना कुशल और स्मार्ट हो सकता है. लेकिन फैसला हो चुका है और अब जो वो है.”
हाल ही में वेस्टइंडीज़ दौरे पर चहल खराब फॉर्म में दिखाई दिए थे. चहल की जगह एशिया कप के स्क्वाड में कुलदीप यादव को मुख्य स्पिनर के रूप में चुना गया है. इसके अलावा निचले क्रम की बैटिंग में कुछ मज़बूती लाने के लिए भी चहल को स्क्वाड में शामिल नहीं किया. कुलदीप यादव निचले क्रम में कुछ बैटिंग कर सकते हैं.
इसके अलावा डिविलयर्स ने जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर भी बात की. बुमराह ने लंबे वक़्त बाद आयरलैंड दौरे के ज़रिए वापसी की, जहां उन्होंने भारत की कमान संभाली. आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में बुमराह को शानदार प्रदर्शन के चलते ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ भी चुना गया था. वहीं डिविलियर्स बुमराह को देखने के लिए काफी उत्साहित दिखे.
बुमराह को लेकर डिविलियर्स ने कहा, “चोट से वापसी करने के बाद बुमराह ने आयरलैंड दौरे पर ‘मैन ऑफ द सीरीज़’ भी जीती, जो दिखाता है कि उनमें क्या टैलेंट है. मैंने कोच को कहते हुए सुना कि वो कभी दूर नहीं रहे. मैं बुमराह की परफॉर्मेंट से हैरान नहीं हूं और उन्हें फॉर्म में देखना उत्साहित है.”
ये भी पढ़ें...