IND vs AUS 3rd Test India Assistant Coach Injured: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच में पहले दिन केवल 13.2 ओवर का खेल हो पाया था. भारी बारिश के कारण खेल आगे नहीं बढ़ सका था, लेकिन जब दूसरे दिन दोनों टीमें गाबा मैदान में आईं तो खेल शुरू होने से पहले दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई. दरअसल दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पूर्व अभ्यास चल रहा था, तभी भारतीय टीम के एक सहायक कोच को गेंद सिर पर जा लगी. इस घटना के बाद मैदान पर मानो भीड़ जमा हो गई थी.


गाबा मैदान में दूसरे दिन वॉर्म-अप चल रहा था, तभी टीम इंडिया के सहायक कोच नुवान सेनेविरत्ने खिलाड़ियों की तरफ गेंद फेंक कर उन्हें अभ्यास करवा रहे थे, तभी एक डरावनी घटना देखने को मिली. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार सेनेविरत्ने ने हाथ में बेसबॉल ग्लव पहना हुआ था. वो अभ्यास के समय एक गेंद को पकड़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उसे पकड़ ना पाने के कारण गेंद सीधी उनके सिर पर जा लगी. ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं कि कोच गेंद लगने के बाद मैदान पर गिर पड़े और टीम इंडिया का सपोर्ट स्टाफ उनकी मदद के लिए आगे आया.


सेनेविरत्ने कुछ देर ग्राउंड पर लेटे रहे, लेकिन कुछ देर बाद आईस पैक लगाकर मैदान से बाहर चले गए. एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सहायक कोच या तो गेंद को देख नहीं पाए या फिर वो समझ नहीं पाए कि गेंद कहां आ रही है. सेनेविरत्ने खुद चलकर मैदान के बाहर गए. खैर एक अच्छी बात यह है कि पहले दिन से उलट दूसरे दिन गाबा मैदान में बारिश ने खेल में कोई दखल नहीं दिया.


दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी मुश्किल में पड़ते दिखे. सिराज को पारी के 37वें ओवर में पैर में खिंचाव की समस्या थी. ओवर में 2 गेंद फेंके जाने के बाद वो मैदान के बाहर चले गए थे.


यह भी पढ़ें:


पाकिस्तान में ये क्या हो रहा? 36 घंटे के भीतर तीन खिलाड़ी हुए रिटायर; अब 7 फुट लंबे क्रिकेटर ने छोड़ा क्रिकेट