(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS Final: भारत के 10 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे फाइनल, ऑस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ी 2015 वर्ल्ड चैंपियन टीम का थे हिस्सा
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जो दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल खेलेंगे. लेकिन 10 भारतीय खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल खेलने उतरेंगे. इससे पहले महज कोहली वर्ल्ड कप फाइनल खेल चुके हैं.
IND vs AUS Final Facts: वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं महज एक भारतीय खिलाड़ी दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में खेलेंगे, जबकि 10 खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल खेलने उतरेंगे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जो दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल खेलेंगे. यानि, मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम के 7 खिलाड़ी वर्ल्ड कप फाइनल खेल चुके हैं.
फाइनल में पहली बार खेलेंगे भारत के 10 खिलाड़ी
भारतीय टीम आखिरी बार वर्ल्ड कप 2011 फाइनल में पहुंची थी. उस टीम का हिस्सा विराट कोहली थे. वहीं, विराट कोहली एक बाद फिर वर्ल्ड कप फाइनल खेलने उतरेंगे, यानि वह दूसरी बार खिताबी मुकाबले का हिस्सा होंगे. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा समेत 10 खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल के लिए मैदान पर उतरेंगे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल का हिस्सा होंगे.
वर्ल्ड कप 2015 फाइनल का हिस्सा थे ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी...
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2015 का खिताब अपने नाम किया था. डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, मिचेल स्टार्क,जोश हेजलवुड और पैट कमिंस उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. इस तरह 6 कंगारु खिलाड़ी दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेलने उतरेंगे. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल खेला जाएगा. यह खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. भारत ने अब तक 2 बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.
ये भी पढ़ें-