Team India & Richard Kettleborough: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल खेला जाएगा. लेकिन खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया के लिए अंपायर रिचर्ड केटलबोरो बड़ी मुसीबत बन सकते हैं. दरअसल, इस वर्ल्ड कप में रिचर्ड केटलबोरो के कई फैसले विवादित रहे हैं. इसके अलावा भारत के बड़े मैचों में रिचर्ड केटलबोरो का बतौर अंपायप होना बेहद अशुभ संकेत है. रिचर्ड केटलबोरो भारतीय टीम के लिए अनलकी रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को फाइनल में अंपायर रिचर्ड केटलबोरो से खतरा है.


रिचर्ड केटलबोरो का बतौर अंपायर होना टीम इंडिया के लिए अशुभ संकेत...


रिचर्ड केटलबोरो बतौर अंपायर टीम इंडिया की पिछली बड़ी आईसीसी नॉकआउट मैचों में हार का गवाह रहे हैं. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2014 फाइनल में श्रीलंका से हार गई थी, उस मुकाबले में रिचर्ड केटलबोरो अंपायर की भूमिका में थे. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2015 सेमीफाइनल में हार गई थी, उस मैच में रिचर्ड केटलबोरो ने अंपायरिंग की थी. इसके बाद भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में वेस्टइंडीज ने हराया, टीम इंडिया की उस हार का भी रिचर्ड केटलबोरो गवाह रहे.






रिचर्ड केटलबोरो और टीम इंडिया की किस्मत...


भारतीय टीम की खराब किस्मत और बतौर अंपायर रिचर्ड केटलबोरो का सिलसिला यहीं नहीं थमा. भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में शानदार खेल का नजारा पेश किया, लेकिन फाइनल मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हरा दिया. उस मैच में भी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो थे. वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, रिचर्ड केटलबोरो टीम इंडिया की उस हार का भी गवाह बने, उस मैच में रिचर्ड केटलबोरो अंपायर की भूमिका में थे. अब भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल में रिचर्ड केटलबोरो अंपायर होंगे, जो भारतीय फैंस के लिए शुभ संकेत नहीं है.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS Final: भारत के 10 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे फाइनल, ऑस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ी 2015 वर्ल्ड चैंपियन टीम का थे हिस्सा


World Cup Prize Money: सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को भी मिलेगी बंपर प्राइज मनी, न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका को दिए जाएंगे इतने करोड़