IND vs AUS Stats At Mohali: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. दरअसल, वर्ल्ड कप से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का रिकार्ड बेहद खराब रहा है. आज तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को वनडे फॉर्मेट में नहीं हरा पाई है. इस मैदान पर वनडे फॉर्मेट में हर बार कंगारूंओं ने टीम इंडिया को शिकस्त दी है.


क्या भारतीय टीम मोहाली में ऑस्ट्रेलिया को हरा पाएगी?


आंकड़े बताते हैं कि मोहाली के मैदान ऑस्ट्रेलिया को हराना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं रहा है. हालांकि, भारतीय टीम चाहेगी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में अपने रिकॉर्ड को बेहतर किया जाए. लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम मोहाली में ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे फॉर्मेट में हराने में कामयाब होती है या नहीं? भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाना है. भारतीय समयनुसार यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.


भारतीय सरजमीं पर किसका पलड़ा रहा है भारी...


वहीं, वनडे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे फॉर्मेट में 146 बार आमने-सामने हुई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 82 मैचों में हराया है. जबकि भारतीय टीम को महज 54 मैचों में कामयाबी मिली है. इसके अलावा भारतीय सरजमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का 67 बार आमना-सामना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया को 32 बार हराया है. जबकि टीम इंडिया अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया को 30 बार हराने में कामयाब रही है.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: वर्ल्ड कप की तैयारियों को धार देने भारत पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, जानें इस सीरीज का शेड्यूल, वेन्यू, टाइमिंग समेत फुल डिटेल्स


World Cup 2023: BCCI पर बरसे इरफान पठान, कहा- रवि अश्विन से बेहतर स्पिनर नहीं, लेकिन आपने...