IND vs AUS Final Inning Report: टीम इंडिया के सामने अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम है. दोनों टीमों के बीच फाइनल बेनोनी में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 253 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह टीम इंडिया के सामने 253 रनों का टारगेट है. ऑस्ट्रेलिया के लिए हरजस सिंह ने सबसे ज्यादा रन बनाए. हरजस सिंह ने 64 बॉल पर 55 रन बनाए. ह्यू वेइब्गेन ने 66 बॉल पर 48 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा आखिरी ओवरों में ओलिवर पीक ने 43 गेंदों पर 46 रन बनाए.
ऐसा रहा टीम इंडिया के गेंदबाजों का हाल
भारत के लिए राज लिंबानी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. राज लिंबानी ने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. नमन तिवारी को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा सौमी पांडे और मुशीर खान ने 1-1 कंगारू बल्लेबाज को आउट किया.
ह्यू वेइब्गेन ने टॉस जीतकर बैटिंग का किया फैसला
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यू वेइब्गेन ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारूओं की शुरूआत अच्छी नहीं रही. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 16 रनों के स्कोर पर लगा. हालांकि, इसके बाद ह्यू वेइब्गेन और हैरी डिक्सन के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई. ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका 94 रनों के स्कोर पर लगा. ह्यू वेइब्गेन 66 गेंदों पर 48 रन बनाकर पवैलियन लौटे. लेकिन ह्यू वेइब्गेन के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लगातार पवैलियन का रूख करते रहे.
बताते चलें कि भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया. बहरहाल, अब दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने है. टीम इंडिया रिकॉर्ड 5 बार अंडर19 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. इस तरह भारतीय टीम की नजरें छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने पर है.
ये भी पढ़ें-