IND vs AUS 2022 Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया की तीन T20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच नागपुर में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. दरअसल, यह बारिश की वजह से यह मैच 8-8 ओवर का खेला गया. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 ओवर में 6 विकेट पर 90 रन बनाए. इस तरह भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 8 ओवर में 91 रनों का लक्ष्य मिला.
हेयरड्रायर से पिच सुखाने पर भड़के फैंस
वहीं, सोशल मीडिया पर इस मैच से पहले का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो के बाद फैंस भड़क गए और बीसीसीआई को खूब ट्रोल किया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच को हेयरड्रायर से सुखाने की कोशिश की गई, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस भड़क गए और बीसीसीआई को जमकर ट्रोल किया. साथ ही फैंस सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
'कुछ तो शर्म करो बीसीसीआई...'
सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा कि कुछ तो शर्म करो बीसीसीआई... इतने पैसों के इस्तेमाल का क्या मतलब है, जब आपके पास पानी निकालने तक का ठीक-ठाक इंतजाम नहीं है. फैन ने आगे लिखा कि सारा पैसा कहां जाता है, मैच रद्द है, ये तो महज मन रखने वाली बात है.
बता दें, इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने 7.4 ओवर में 91 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 6 विकेट पर 90 रन बनाए थे. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 2 गेंदों पर 10 रन बनाकर मैच फिनिश किया.
ये भी पढ़ें-
Jhulan Goswami Retirement: 'नेट्स में भी आग उगलती थी झूलन', मिताली राज ने याद किया दिलचस्प किस्सा