IND vs AUS Final: अब भी मिल सकता है फाइनल मुकाबले का टिकट? यहां जानिए लेटेस्ट अपडेट
World Cup Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी.
![IND vs AUS Final: अब भी मिल सकता है फाइनल मुकाबले का टिकट? यहां जानिए लेटेस्ट अपडेट India Australia World Cup Final Match Ticket Booking Here Know Latest Sports News IND vs AUS Final: अब भी मिल सकता है फाइनल मुकाबले का टिकट? यहां जानिए लेटेस्ट अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/18/f3e82672caada71d22e6a1a5fa8fb7c21700310776925428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs AUS Final Ticket: रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाना है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. लेकिन क्या आपको फाइनल का टिकट मिला है? दरअसल, फैंस के लिए अब भी फाइनल का टिकट हासिल करने का मौका है. हालांकि, इसके लिए आपको अपनी जेब ढ़ीली करनी होगी. यानि, आपको भारी-भरकम पैसे चुकाने होंगे. लेकिन अच्छी बात है कि आपके पास टिकट बुक करने का मौका है, और स्टेडियम में बैठकर फाइनल मैच देख पाएंगे.
कैसे खरीद सकते हैं फाइनल मैच के लिए टिकट...
दरअसल, वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए 10000 वाली टिकट बुक माई शो पर उपलब्ध नहीं है. जबरदस्त डिमांड के कारण टिकटें पहले बिक चुकी हैं, लेकिन कई साइट्स हैं, जिसपर भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले की टिकट उपलब्ध है. हालांकि, हम आपको बताते चलें कि यह सारी अनऑफिशियल साइट्स हैं, जिन पर टिकट उपलब्ध दिख रही हैं. इन अनऑफिशियल साइट्स पर टिकटों के दाम 50 हजार से 1 लाख 18 हजार तक दिख रहा है. ऐसे में अगर आप टिकट खरीदना चाहते हैं तो आपको अपनी जेबें ढ़ीली करनी होगी.
ऑनलाइन ठगी का हो सकते हैं शिकार...
साथ ही इन अनऑफिशियल साइट्स पर टिकट खरीदकर आप ऑनलाइन ठगी का शिकार हो सकते हैं. दरअसल, कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें टिकटों के नाम लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए हैं. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. भारत अब तक 2 बार वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बन चुका है. इस तरह टीम इंडिया तीसरी बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार वर्ल्ड कप जीता है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)