बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मनीष पांडे(54 गेंद 73 रन) की शानदार नाबाद अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत इंडिया बी ने क्वाड्रैंगुलर सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ए को 9 विकेट से हरा दिया. भारत की शानदार स्पिन गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम 47.5 ओवर में 225 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में इंडिया बी ने एक विकेट खोकर 81 गेंद पहले लक्ष्य को हासिल कर लिया.


भारत की ओर से एक बार फिर मयंक अग्रवाल(67 गेंद 60 रन ) और मनीष पांडे ने शानदार पारी खेल चयनकर्ताओं के दरवाजे पर दस्तक दी. मयंक का चयन भले ही इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं हुआ लेकिन उनके बल्ले से रन लगातार निकल रहे हैं दूसरी तरफ मनीष पांडे की नजर एशिया कप टीम पर है. पांडे के फॉर्म का अंदाजा इस बात से निकाला जा सकता है कि कुल चार मुकाबले में उन्हें कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर पाया. इस सीरीज में उन्होंने 95*, 21*, 117* और 73* रनों की पारी के साथ कुल 306 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 99.15 का रहा.


226 रनों के आसान लक्ष्य को हासिल करने उतरी भारतीय टीम को मयंक अग्रवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई. इशान किशन 13 रन की पारी खेलने के बाद चोटिल हो कर मैदान से बाहर चले गए. उनकी जगह बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल(नाबाद 63) ने मौके का फायदा उठाते हुए मयंक के साथ पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की. मयंक 69 रनों की पारी खेलने के बाद एश्टन एगर की गेंद पर बोल्ड हो गए. अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और दो छक्के लगाए.


आउट होने से पहले मयंक ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पटरी से उतार दिया था जिसका फायदा मनीष पांडे और गिल ने उठाया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 16.1 ओवर में 120 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. गिल ने जहां अपनी पारी में 6 चौका और 1 छक्का लगाया तो वहीं मनीष पांडे ने 8 चौके और तीन गगनभेदी छक्का लगाया जिसमें आखिरी छक्के से टीम को जीत भी शामिल रही.






इससे पहले टॉस जीतकर इंडिया बी के कप्तान मनीष पांडे ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले विकेट के लिए डी'आरशी शॉर्ट(72) और उस्मान ख्वाजा(23) ने 51 रनों की साझेदारी जरूर की लेकिन इसका फायादा दूसरे बल्लेबाज नहीं उठा पाए. पिच से स्पिनर को खासी मदद मिल रही थी जिसपर विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी(53) ही अर्द्धशतीय पारी खेल पाए.


भारत की ओर से श्रेयस गोपाल ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि नवदीप सैनी, दीपक हुड्डा और सिद्धार्थ कौल को दो-दो विकेट मिले. एक विकेट जलज सक्सेना भी झटकने में कामयाब रहे.