IND vs BAN: बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें पिच रिपोर्ट और हैदराबाद के मौसम का हाल
IND vs BAN 3rd T20: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम तीसरा टी20 जीतकर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी. दोनों टीमें राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी.
IND vs BAN 3rd T20 Pitch Report & Weather Update: शनिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है. अब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम तीसरा मुकाबला जीतकर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. भारतीय समयनुसार मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. अब फैंस के जेहन में सवाल है कि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाएंगे या फिर गेंदबाज चुनौती बनेंगे?
हैदराबाद की पिच पर खूब लगेंगे छक्के-चौके...
हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. अब तक इस मैदान पर भारतीय टीम ने 2 टी20 मुकाबले खेले हैं, दोनों में जीत मिली है. वहीं, अब इस मैदान पर 5 मैच खेला जा चुका है, जिसमें टॉस की भूमिका काफी अहम रही है. टॉस जीतने वाली टीम यहां लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती है. अब तक इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम को 2 जीत मिली है. जबकि रनों का पीछा करने वाली टीम ने 3 मैचों जीत दर्ज की है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है, लेकिन स्पिन गेंदबाज को पिच से मदद मिल सकती है. इस पिच पर बल्लेबाजों को रोकना गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती रही है.
भारत-बांग्लादेश तीसरे टी20 के दौरान बादल छाए रहेंगे, लेकिन...
मौसम विभाग की मानें तो भारत-बांग्लादेश तीसरे टी20 के दौरान हैदराबाद में बादल छाए रहेंगे. वहीं, तापमान 23 डिग्री से 26 डिग्री तक रहने का अनुमान है. बारिश की संभावना 23 फीसदी है, लेकिन मैच के दौरान बारिश के आसार नहीं हैं. इसके अलावा हवा की रफ्तार 24 किलीमीटर प्रतिघंटा और आद्रता 89 फीसदी रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-