नई दिल्ली/बेंगलुरू: आईसीसी वर्ल्ड टी20 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर में जहां अमिताभ बच्च्न ने राष्ट्रगान गाकर भारत-पाक मैच के रोमांच को और ज्यादा बड़ा दिया था. जिसके बाद आज बॉलीवुड के और सुपरस्टार बेंगलुरू में खेले जाने वाले भारत-बांग्लादेश मैच के बीच अपना जलवा बिखेरते हुए नज़र आएंगे. 



जी हां अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर के मुताबिक, बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान आज भारत और बांग्लादेश मैच के पहले 30 मिनट में बॉलीवुड बादशाह शाहरूख खान पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर के साथ कॉमेंट्री बॉक्स में अपनी आवाज़ का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे. 



शाहरूख से पहले अमिताभ बच्चन भी कॉमेंट्री बॉक्स में अपनी बुलंद आवाज़ का जादू दिखा चुके हैं. विश्वकप 2015 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अमिताभ बच्चन ने कॉमेंट्री की थी. 



शाहरूख खान की क्रिकेट से दिलचस्पी जगजाहिर है, शाहरूख खान आईपीएल में कोलकाता नाईट राईडर्स टीम के मालिक है. वहीं वर्ल्ड टी20 में 19 मार्च को भारत-पाक मुकाबले में भी नहीं पहुंच पाने के लिए शाहरूख मलाल था. इस मैच में अमिताभ, सचिन तेंदुलकर, मुकेश अंबानी और कई बड़े सेलीब्रिटीज़ मौजूद थे. पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने वो मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था. 



आज मैच के दौरान शाहरूख खान की उपस्थिती करोड़ों फैंस में जोश भर देगी.