IND vs BAN: भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स
World Cup 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला पुणे में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. यह टूर्नामेंट में टीम इंडिया का चौथा मुकाबला होगा.
![IND vs BAN: भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स India Bangladesh Match IND vs BAN Playing 11 Live Streaming World Cup 2023 Latest Sports News IND vs BAN: भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/4f2a05066962abcf3a2d4451cf5c81531697635510175428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs BAN Playing 11 & Live Streaming: गुरूवार को भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला पुणे में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. यह भारतीय टीम का चौथा मैच होगा. इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हरा चुकी है. बहरहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की नजर लगातार चौथी जीत पर है.
दोनों टीमों के लिए कितना अहम है मैच?
वहीं, बांग्लादेश प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर काबिज है. अब तक शाकिब अल हसन की टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 हार मिली है. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया था. भारतीय टीम 3 मैचों के बाद 6 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. बांग्लादेशी टीम भारत को हराकर प्वॉइंट्स टेबल में छलांग लगाना चाहेगी. जबकि भारतीय टीम अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकर/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन-
नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, तंजीद हसन, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), महमूदुल्लाह, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और तस्कीन अहमद
कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला दोपहर 2 बजे से पुणे में खेला जाएगा. भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फैंस हिंदी-अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में मैच देख पाएंगे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)