Suryakumar Yadav And Momin Saqib Meet: इन दिनों एशिया कप 2023 खेला जा रहा है. बीते 10 सितंबर को टूर्नामेंट भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिला था, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी. अब पाकिस्तान के फेमस यूट्यूबर और मीम स्टार मोमिन साकिब ने सूर्यकुमार यादव से मुलाकात की. इस मुलाकात का वीडियो साकिब ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया. सूर्या से मिले मोमिन साकिब ने जमकर भारतीय बल्लेबाज़ की तारीफ की. 


वीडियो में मोमिन को कहते हुए सुना जा सकता है, “आपने कोई नई चीज़ स्टार्ट कर दीं क्रिकेट में.” इसके जवाब में सूर्या कहते हैं, नई क्या? जवाब में मोमिन जमकर सूर्या की 360 डिग्री शॉट्स की तारीफ करते हैं. वहीं वीडियो में सबसे पहले देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे से गले मिलते हैं, हैंडशेक और फिर दोनों में कुछ बातचीत होती है. 


मोमिन ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, "क्रिकेट के मौजूदा दिन और युग में इनोवेशन की ज़रूरत है और स्काई वाकई खेल में सबसे अच्छों में से एक हैं! मैं भारतीय खिलाड़ियों से मिलने वाले प्यार और सम्मान की हमेशा सरहाना करता हूं!"






एशिया कप में अब तक सूर्या को नहीं मिला मौका


बता दें कि सूर्यकुमार यादव को एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है. हालांकि अभी उन्हें किसी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है. आगे भी ऐसी कम ही उम्मीद है कि सूर्या को एशिया कप में मौका मिले. एशिया कप में सूर्या को मौका न मिलने की पीछे सबसे बड़ी वजह उनकी वनडे फॉर्म है. टी20 में धमाल मचाने वाले सूर्या वनडे में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. 


अब तक ऐसा रहा सूर्या का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


सूर्या अब तक भारत के लिए 1 टेस्ट, 26 वनडे और 53 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इकलौते टेस्ट में उन्होंने 8 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में सूर्या ने 24.33 की औसत से 511 रन स्कोर किए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. 


वहीं टी20 इंटरनेशनल में सूर्या का बल्ला जमकर चलता है. अब तक खेली 50 टी20 आई पारियों में उन्होंने 46.02 की औसत एवं 172.70 के स्ट्राइक रेट से 1841 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Prithvi Shaw Injury: पृथ्वी शॉ की बढ़ गई मुश्किलें, अब क्रिकेट से महीनों रहना पड़ेगा दूर