Sanju Samson 22 balls Fifty: भारत-बांग्लादेश के बीच तीसरे टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और संजू सैमसन ने हैदराबाद के स्टेडियम में तबाही मचा दी है. टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा के रूप में पहला विकेट जल्दी गंवा दिया था, लेकिन उसके बाद संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए केवल 7.1 ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 100 से ज्यादा रन लगा दिए थे.


अभिषेक शर्मा पारी के तीसरे ओवर में ही आउट हो गए थे, लेकिन उसके बाद संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने कमान संभाली. इससे पहले भारत ने किसी टी20 मैच में पावरप्ले के अंदर सबसे ज्यादा स्कोर 82 का बनाया था. भारत ने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए थे. अब टीम इंडिया ने अपने उसी रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में केवल एक विकेट खो कर 82 रन बना डाले हैं. इस बीच सैमसन ने महज 22 गेंदों में फिफ्टी भी ठोक डाली है.


सैमसन की सबसे तेज फिफ्टी


संजू सैमसन ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उनसे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने साल 2019 में बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था. मगर सैमसन ने यह कारनामा केवल 22 गेंद में ही कर दिया है. हालांकि सैमसन सबसे तेज टी20 फिफ्टी लगाने के रिकॉर्ड से बहुत दूर हैं.


यह सैमसन के टी20 करियर की महज दूसरी फिफ्टी है, जिसे उन्होंने शतक में भी तब्दील करने में सफलता पाई. उन्होंने अपना शतक 45 गेंद में पूरा किया. बताते चलें कि सैमसन और सूर्यकुमार यादव की धांसू पारियों के दम पर टीम इंडिया ने 10 ओवरों में ही स्कोरबोर्ड पर 152 रन लगा दिए थे.


यह भी पढ़ें:


हर्षित राणा पड़े बीमार, तो KKR की हो गई बल्ले-बल्ले; IPL 2025 मेगा ऑक्शन में हो सकता है करोड़ों का फायदा