महज़ 2 दिन में अफगानिस्तान को पारी और 262 रनों से हराकर भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत
कहते हैं वाइड बॉल से रेड बॉल तक का सफर किसी के लिए भी आसान नहीं होता. ऐसा ही कुछ हुआ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करने आई अफगानिस्तान टीम के साथ.
नई दिल्ली/बेंगलुरू: कहते हैं वाइड बॉल से रेड बॉल तक का सफर किसी के लिए भी आसान नहीं होता. ऐसा ही कुछ हुआ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करने आई अफगानिस्तान टीम के साथ. बेंगलुरू के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में भारत ने अफगानिस्तान को पारी और 262 रनों से हराते हुए टेस्ट इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है.
अफगानिस्तान की टीम का ये डेब्यू मैच था, जिसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली दुनिया की 12वीं टीम बन गई है. लेकिन उनके लिए ये आगाज़ बिल्कुल भी याद करने वाला नहीं रहा.
भारत ने इस मुकाबले में महज़ दो दिन में जीतकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी भारतीय टीम ने बता दिया कि आखिर क्यों वो वर्ल्ड क्रिकेट में नंबर एक है. शिखर धवन(107 रन) और मुरली विजय(105 रन) के बीच हुई ओपनिंग की मदद से भारत ने विशाल स्कोर खड़ा किया. दोनों बल्लेबाज़ों ने अपने-अपने शतक पूरा किए. इन दोनों बल्लेबाज़ों के बाद केएल राहुल और निचले क्रम में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को बड़ा स्कोर दिया. भारत ने पहली पारी में 474 रन बनाए.
लेकिन यहां टीम इंडिया का काम खत्म नहीं हुआ था और अब बारी आई भारतीय गेंदबाज़ों की. भारतीय बॉलिंग अटैक ने नौसिखिया अफगानी टीम को बिल्कुल भी नहीं बख्शा. भारतीय गेंदबाज़ों ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही मेहमान टीम के 20 विकेट चटकाकर उन्हें पारी से हार के मुंह में धकेल दिया.
भारत के पहली पारी के 474 रनों के जवाब में अफगानिस्तान की पहली पारी महज़ 109 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश भारत से 365 रनों से पिछड़ गया.
अफगानिस्तान की पहली पारी को समेटने में आर अश्विन ने अहम योगदान निभाया. 4 अफगीनी बल्लेबाज़ उनकी फिरकी के जाल में फंसे. जबकि इशांत और जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए. उमेश यादव के खाते में एक विकेट आया जिसके साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे किए.
इसके बाद भारत ने अफगानिस्तान को फॉलो-ऑन दिया. लेकिन दूसरी पारी में भी अफगानी बल्लेबाज़ भारतीय मजबूत गेंदबाज़ी के आगे नतमस्तक नज़र आए. दूसरी पारी में रविन्द्र जडेजा के साथ गेंदबाज़ों ने मेहमान टीम की कमर तोड़ दी और 38.4 ओवरों में 103 रनों पर समेट दिया.
भारत के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा विकेट रविन्द्र जडेजा ने लिए. उमेश यादव ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाज़ी और 3 विकेट चटकाकर अफगानिस्तान मुश्किल में डाले रखा. इसके अलावा इशांत शर्मा ने 2 विकेट चटकाए. जबकि दूसरी पारी में अश्विन के खाते में एक विकेट आया.