एक्सप्लोरर
Advertisement
CWC 2019: शमी की हैट्रिक की बदौलत इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रन से हराया
भारतीय बल्लेबाजों ने आज काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया. कोहली और जाधव के अलावा कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं लगा पाया.
World Cup 2019: मोहम्मद शमी की हैट्रिक की बदौलत अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद ही कड़े मुकाबले में टीम इंडिया ने 11 रन से जीत हासिल करके वर्ल्ड कप में अपना विजयी अभियान जारी रखा है. 225 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. अफगानिस्तान के लिए नबी ने 52 रन की पारी खेली. जबकि भारत के लिए शमी ने हैट्रिक समेत चार विकेट लिए.
अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. शमी की पहले गेंद पर नबी ने चौका लगाकर 5 गेंद में 12 रन ला दिए. लेकिन इसके बाद शमी ने दूसरी गेंद डॉट फेंकी और तीसरी, चौथी, पांचवीं गेंद पर हैट्रिक लेकर टीम इंडिया को 11 से जीत दिला दी.
225 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही. 6.3 ओवर में 20 के स्कोर शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई और अफगानिस्तान के ओपनर जाजाई 10 बनाकर चलते बने. इसके बाद अफगान टीम के कप्तान और रहमत शाह के बीच 44 रन की पार्टनरशिप हुई. 64 के स्कोर पर पांड्या ने भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई और नैब 27 रन बनाकर आउट हुए.
रहमत ने शाहिदी के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों खिलाड़ियों के बीच 42 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद बुमराह ने अपना कमाल दिखाया और 29 ओवर में रहमत और शाहिदी को चलता किया. रहमत ने 36 तो शाहिदी ने 21 रन की पारी खेली.
104 के स्कोर पर 4 अहम विकेट गंवाने के बाद अफगानिस्तान के जीत काफी मुश्किल हो गई थी. 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने असगर को बोल्ड कर दिया. उस वक्त अफगानिस्तान का स्कोर 130 रन था. फिर मोहम्मद नबी और नजीबउल्लाह ज़ादरान के बीच 36 रन की पार्टनरशिप हुई और 166 के स्कोर पर जादरान 21 रन बनाकर पांड्या की गेंद पर चलते बने.
राशीद और नबी ने 24 रन की पार्टनरशिप करके अफगानिस्तान को जीत की ओर ले जाने की कोशिश की. 190 के स्कोर पर राशीद खान चहल की गेंद पर धोनी के हाथों स्टंप आउट हुए. नबी अफगानिस्तान को जीत के बेहद करीब ले जाकर 52 रन बनाकर शमी की गेद पर आउट हुए. भारत के लिए शमी ने चार, जबकि बुमराह, पांड्या और चहल ने दो-दो विकेट लिए.
भारत ने चुनी थी पहले बल्लेबाजी
इससे पहले इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन भारत का मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण को 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 224 रन ही बना पाया. भारत के सिर्फ दो बल्लेबाज- विराट कोहली (67) और केदार जाधव (52) ही अर्धशतक जमा पाए बाकी कोई और बल्लेबाद बड़ी पारी नहीं खेल सका और न ही तेजी से रन बना पाए.
भारतीय बल्लेबाज शुरू से ही रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे. पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर जब टीम का स्कोर सिर्फ सात रन था तभी मुजीब उर रहमान ने रोहित शर्मा (1) को बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया.
कोहली और लोकेश राहुल ने अच्छी तरह टीम को संभाला और कुछ हद तक रनगति भी बढ़ाई, लेकिन राहुल, मोहम्मद नबी की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की गलती कर बैठे और शॉर्ट थर्ड मैन पर हजरतुल्लाह जाजई ने उनका आसान सा कैच लपका. राहुल का विकेट 64 के कुल स्कोर पर गिरा. उन्होंने 53 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 30 रन बनाए.
चौथे नंबर पर आए विजय शंकर के पास बड़ी पारी खेलने का बेहतरीन मौका था, लेकिन वह 41 गेंदों पर 29 रनों से आगे अपनी पारी को नहीं ले जा पाए. 122 के कुल स्कोर पर वह रहमत शाह की गेंद पर पगबाधा आउट करार दे दिए गए. शंकर ने रिव्यू लिया जो असफल रहा. इस बीच कोहली ने अपने वनडे करियर का 52वां अर्धशतक जमा दिया था, लेकिन नबी की गेंद पर कट करने गए कोहली को रहमत ने लपक लिया. कोहली ने 63 गेंदों पर पांच चौके लगाए.
भारत का स्कोर 30.3 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 135 रन था. यहां भारत के लिए संकट की घड़ी थी, और अब उसका दारोमदार महेंद्र सिंह धोनी और जाधव पर था. दोनों ने मिलकर भारत के खाते में 57 रनों का इजाफा किया.
धोनी के सामने रनगति तेज करने का दवाब था. इसी दवाब में धोनी ने राशिद खान को निकल कर मारने के प्रयास किया और अपने वनडे करियर में दूसरी बार स्टम्पिंग आउट हुए. इससे पहले वो 20 मार्च 2011 को चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ देवेंद्र बिशू गेंद पर स्टम्प हुए थे. इत्तेफाक से धोनी दोनों बार अपने वनडे करियर में विश्व कप में ही स्टम्प हुए हैं. धोनी ने 52 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 28 रन ही बनाए.
धोनी के बाद हार्दिक पांड्या से तेजी से रन बनाने की उम्मीद थी जो जल्दी खत्म हो गई. पांड्या ने सिर्फ सात रन बनाए. मोहम्मद शमी ने एक रन बनाया. शमी के बाद जाधव भी गुलबदीन की गेंद पर नूर अली जादरान को कवर्स पर आसान सा कैच देकर पवेलियन लौट लिए. उन्होंने 68 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का मारा.
कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह एक-एक रन बनाकर आउट हुए. नैब और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट लिए. मुजीब उर रहमान, आफताब आलम, राशिद खान, रहमत शाह को एक-एक विकेट मिला.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
एबीपी लाइव डेस्क
Opinion