नई दिल्ली: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही कप्तान अजिंक्य रहाणे और टीम इंडिया को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. मास्टर ब्लाटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने टीम इंडिया को जीत के लिए बधाई दी है. सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि विराट, रोहित, शमी और इशांत के बिना टेस्ट मैच जीतना बहुत बड़ी उपलब्धि है. वहीं कप्तान कोहली ने लिखा कि क्या शानदार जीत है, निश्चित तौर पर पूरी टीम ने बेहतरीन प्रयास किया.


सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ''विराट, रोहित, इशांत और शमी के बिना टेस्ट मैच जीतना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. टीम ने जो लचीलापन और चरित्र दिखाते हुए पहले टेस्ट की हार और सीरीज के स्तर को पीछे छोड़ दिया. शानदार जीत, शाबास टीम इंडिया''



वहीं कप्तान कोहली ने लिखा, '' क्या शानदार जीत है, निश्चित तौर पर पूरी टीम ने बेहतरीन प्रयास किया. लड़कों के लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता, विशेष तौर पर जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) जिसने शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व किया. यहां आगे और ऊपर की ओर.''




जानिए मैच का हाल....कैसे भारत ने अपनी झोली में डाली जीत
70 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल 35 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कप्तान अंजिक्य रहाणे ने 27 रन की पारी खेली. गिल ने 36 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए जबकि रहाणे ने 40 गेदों पर तीन चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को 8 विकेट से ही हराकर सीरीज में लीड ली थी लेकिन अब भारत ने उसी अंतर से जीत हासिल करते हुए हिसाब बराबर कर लिया है.


भारतीय गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर समेट दी. मेजबान टीम ने चौथे दिन 37.1 ओवरों का सामना करते हुए 67 रन बनो. मेजबान टीम ने तीसरे दिन स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे.


भारत ने पहली पारी के आधार पर 131 रनों की बढ़त ली थी. ऐसे में स्टम्प्स तक मेजबानों को दो रन की लीड मिल चुकी थी. तीसरे दिन स्टम्प्स तक कैमरून ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. ग्रीन शानदार पारी खेलने के बाद 45 के निजी योग पर आउट हुए जबकि कमिंस ने 22 रन बनाए. इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की.


मिशेल स्टार्क 14 रनों पर नाबाद लौटे जबकि नेथन लायन ने तीन रन बनाए. जोस हेजलवुड को रविचंद्रन अश्विन ने 10 के निजी योग पर बोल्ड किया. इसी के साथ लंच की घोषणा हुई थी. भारत की ओर से सिराज ने तीन सफलता हासिल की जबकि जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए. उमेश यादव, जो अब चोटिल हैं को एक सफलता मिली.


ये भी पढ़ें:
कोरोना वैक्सीन देने की व्यवस्था का रिहर्सल शुरू, टीकाकरण से पहले चार राज्यों में किया गया ड्राई रन
नए साल के मौके पर दिवंगत अभिनेता Irfan Khan आखिरी बार नज़र आएंगे बड़े पर्दे पर, रिलीज हुआ पोस्टर