INDvsBAN: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को मिली 1 रन से जीत
INDvsBAN: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को मिली 1 रन से जीत
#ओवर 20 -
अंतिम गेंद पर 2 रन के साथ भारत की पारी सात विकेट पर 146 रन पर खत्म हुई.
पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं.
चौथी गेंद पर दो रन
तीसरी गेंद पर सिंगल के साथ धोनी आए स्ट्राइक पर
दूसरी गेंद पर अश्विन के बल्ले से आया चौका
मुस्तफिज़ुर ने पहली गेंद पर जडेजा को पवेलियन भेजा. जडेजा ने 12 रन बनाए.
#ओवर 19 -
अंतिम गेंद पर 1 रन. ओवर से आए 14 रन. स्कोर 137 पर 6
पांचवीं गेंद पर जडेजा के बल्ले से एक और चौका
चौथी गेंद पर जडेजा के बल्ले से निकला बेहतरीन चौका
अल अमीन की दूसरी गेंद को चार रनों के लिए भेजा धोनी ने
#ओवर 18 -
छह रन आए इस ओवर से . स्कोर 123 पर 6
मुस्तफिज़ुर के हाथों में गेंद, पहली गेंद पर सिंगल
#ओवर 17 -
पांचवीं गेंद पर युवराज सिंह अपान विकेट गंवा बैठे. स्कोर 117 पर 6
अंतिम के ओवरों में नए गेंदबाज महमूदुल्लाह के हाथों में गेंद
#ओवर 16 -
युवराज के बल्ले से गेंद ने दूरी बनाए रखी. स्कोर 114 पर 5
तीसरी गेंद हैट्रिक गेंद पर दो रन
अगली ही गेंद पर पांड्या हुए आउट , पांड्या के बल्ले से आए तेज 15 रन
अपना तीसरा ओवर ले कर आए अल अमीन, पहली ही गेंद पर रैना हुए आउट. रैना ने 30 रन बनाए
#ओवर 15 -
अंतिम गेंद पर फिर चौका. ओवर से आए 11 रन. स्कोर 112 पर 3
पांचवीं गेंद पर पांड्या के बल्ले से एक और चौका
अपना अंतिन ओवर ले कर आए साकिब
#ओवर 14 -
अंतिम गेंद पर पांड्या ने लगाया छक्का, स्कोर 101 पर 3
अगली गेंद पर बोल्ड हो गए कोहली ,भारत का तीसरा विकेच गिरा, स्कोर 95 पर 3
कोहली के बल्ले से निकला बेहतरीन छक्का
अगली गेंद पर सिंगल
शुवागोतो की पहली गेंद पर रैना के बल्ले से निकवा चौका
#ओवर 13 -
ओवर से आए पांच रन. स्कोर 84 पर 2
तीन गेंद पर तीन रन, चौथी गेंद पर कोई रन नहीं
साकिब आए गेंदबाजी पर पहली गेंद पर सिंगल लिया रैना ने
#ओवर 12 -
रनों के मामले में भारत के पक्ष में नहीं रहा ये ओवर, आए सिर्फ 6 रन. स्कोर 79 पर 2
कप्तान मुर्तजा विकेट की तलाश में गेंदबाजी पर
#ओवर 11 -
अंतिम गेंद नहीं बना कोई रन. स्कोर पहुंचा 73 पर 2
पांचवी गेंद फिर छह रनों के लिए. इस बार गेंद मिड विकेट के ऊपर से
चौथी गेंद पर रैना के बल्ले से निकला जरूरी छक्का
दूसरी गेंद पर कोहली को मिली जीवनदान. अमीन ने अपनी ही गेंद पर कैच छोड़ा, 11 पर थे कोहली
अल अमीन गेंदबाजी पर,
#ओवर 10 -
ओवर से आए 7 रन, स्कोर 59 पर 2
मुर्तजा की पहली गेंद को रैना ने हवा में खेला, एक रन
#ओवर 9 -
ओवर से आए 3 रन. स्कोर 52 पर 2
भारत के पचास रन पूरे
शुवागोतो की गेंदबाजी में वापसी
#ओवर 8 -
दो विकेट गिरने का असर कोहली और रैन पर, ओवर से आए सिर्फ 4 रन. स्कोर 49 पर 2
कप्तान मुर्तजा गेंदबाजी पर वापस आए
#ओवर 7 -
अंतम गेंद पर टीम इंडिया को लगा एक और झटका. 23 रन बनाकर धवन हुए आउट. भारत 45 पर 2
साकिब आए गेंदबाजी पर और सामने हैं विराट कोहली
#ओवर 6 - पावर प्ले खत्म
अंतिम गेंद पर भारत को लगा पहला झटका. बडा शॉट खेलने गए रोहित शर्मा गेंद को ऊंचा खेल गए. 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत का स्कोर 42 पर 1
चौथी गेंद पर धवन के बल्ले से निकला छक्का,
दूसरी गेंद पर लगा पारी का पहला छक्का, रोहित के बल्ले निकला 83 मीटर लंबा छक्का
मुस्तफिज़ुर आए गेंदबाजी पर
#ओवर 5 -
ओवर के बाद टीम इंडिया 27 पर 0
चौथी गेंद पर बाल बाल बचे रोहित शर्मा. गेंद साकिब के हाथों तक नहीं पहुंची
पांचवे गेंदबाज के रुप में आए साकिब अल हसन, पहली गेंद पर रन आउट का चांस था लेकिन भारत को कोई नुकसान नहीं
#ओवर 4 -
अंतिम गेंद को मिड विकेट के बाहर भेजा धवन ने, स्कोर पहुंचा 23 पर
पांचवीं गेंद पर धवन के खिलाफ जोरदार अपील, लेकिन अंपायर ने नकारा
गेंदबाजी की जिम्मेदारी अब मुस्तफिज़ुर रहमान के हाथों में. दूसरे बदलाव के रूप में आए रहमान.
#ओवर 3 -
8 रन आए इस ओवर से. भारत पहुंचा 17 बिना किसी नुकसान के
अगली गेंद पर सिंगल
अल अमीन पहले बदलाव के रूप में आए और रोहित ने चौके के साथ उनका स्वागत किया.
#ओवर 2 -
सिर्फ एक चार रन के साथ स्कोर पहुंचा 9 रन.
धवन के बल्ले से निकला पहला चौका.
शुवागोतो के हाथों में दूसरा ओवर. पहली ही गेंद ने स्पिनरों के चेहरे पर खुशी ला दी.
#ओवर 1 -
पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 रन.
दूसरी गेंद पर धवन ने खाता खोला.
कप्तान मुर्तजा ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी ली पहील गेंद पर रोहित शर्मा ने खाता खोला.
टॉस - बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
रास्ते सेमीफाइनल के -
1 - भारत को अपने दोनों मैच(बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया) जीतने होंगे. जिसके बाद भारत के 6 प्वाइंट हो जाएंगे और वो दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी.
2 - भारत को आज हार मिले और पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हरा दे तब भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला नॉक आउट बन जाएगा और जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
3 - भारत , ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्ता के अगर बराबर बराबार 4 प्लाइंट हो तो फिर नेट रन रेट को देखा जाएगा. भारत अभी इस मामले में बहुत पीछे है.
बेहतर रन रेट के टीम इंडिया को आज का मैच 40 रन या पांच ओवर पहले जीतना पड़ेगा
नई दिल्लीः चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया आईसीसी टी-20 विश्व कप में अपने जीत के सिलसिले को हर हाल में बरकरार रखना चाहेगी. बुधवार को एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में उसे बांग्लादेश के खिलाफ अपना तीसरा ग्रुप मैच खेलना है, जिसमें उसकी कोशिश सिर्फ जीत नहीं बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करने की होगी. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच हार गई थी. अब आगे टीम अगर एक और मैच हार जाती है तो सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी.
वहीं, बांग्लादेश को अपने दोनों मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा था. उसे पहले मैच में पाकिस्तान ने हराया. दूसरे मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त खानी पड़ी थी. ऐसे में उसे अपने अगले दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे.
अगर टीमें ग्रुप दौर के अंत में दो-दो मैच ही जीतती हैं तो सेमीफाइनल में जाने के लिए टीमों के रन रेट को देखकर फैसला लिया जाएगा. इस लिहाज से टीमों को बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने हर क्षेत्र में अपनी बादशाहत साबित की. टीम का ऊपरी क्रम हांलांकि धराशायी हो गया था और सिर्फ विराट कोहली ही रन कर पाए थे. कोहली हर मैच में भारत के संकट मोचक बन कर उभरे हैं.
इससे पहले दोनों टीमें एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने हुई थीं. जहां भारत ने जीत दर्ज की थी. तब भी विराट कोहली ने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.