IND vs BAN Match Report: भारत ने वॉर्म अप मैच में बांग्लादेश को हरा दिया है. नजमुल हसन शंटौ की अगुवाई वाली बांग्लादेश को 62 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के सामने 183 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 120 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए महमदुल्लाह ने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, शाकिब अल हसन ने 34 गेंदों पर 28 रन बनाए. इसके अलावा सौम्या सरकार, तंजीद हसनलिटन दास. नजमुल हसन शंटौ और तौहिद हृदय जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया.


भारतीय टीम के गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट झटके. जबकि इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


शाकिब अल हसन और महमदुल्लाह की अच्छी पारी, लेकिन...


इससे पहले भारत के 182 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत बेहद खराब रही. ओपनर सौम्या सरकार बिना कोई रन बनाए चलते बने. बांग्लादेश के टॉप-3 बल्लेबाज 10 रनों तक पवैलियन का रूख कर गए. इस टीम का चौथा बल्लेबाज 39 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौटा. वहीं, बांग्लादेश के टॉप-5 बल्लेबाज 41 रनों तक आउट हो गए. लेकिन इसके बाद शाकिब अल हसन और महमदुल्लाह के बीच अच्छी साझेदारी हुई. महमदुल्लाह ने 28 गेंदों पर 340 रन बनाए, जबकि शाकिब अल हसन ने 34 गेंदों पर 28 रन बनाए, लेकिन बांग्लादेश को जीत तक पहुंचा नहीं सके.


भारत के लिए ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या चमके


इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 182 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 53 रन बनाए. इस तूफानी पारी के बाद ऋषभ पंत रिटायर्ड होकर पवैलियन लौटे. जबकि हार्दिक पांड्या ने 23 गेंदों पर 40 रनों की नॉटआउट पारी खेली. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों पर 31 रन बनाए. बांग्लादेश के गेंदबाजों की बात करें तो शोरिफुल इस्लाम के अलावा महमदुल्लाह, मेंहदी हसन और तनवीर इस्लाम ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


Team India Head Coach: गौतम गंभीर के भारतीय कोच बनने पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कहा- अगर उसने अप्लाई किया तो...


T20 World Cup 2024: ऋषभ पंत के बाद हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत ने बांग्लादेश को दिया 183 रनों का लक्ष्य