लेफ्ट आर्म स्पिनर अथर्व अनकोलेकर की बेहतरीन गेंदबाजी और 5 विकेट हॉल की मदद से भारत ने बांग्लादेश को हराकर अंडर 19 एशिया कप टाइटल पर कब्जा कर लिया है. टीम ने शानदार 5 रनों से जीत दर्ज की. हालांकि ये मैच एक लो स्कोरिंग मैच रहा. 106 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को टीम इंडिया ने 33 ओवरों में मात्र 101 रनों पर आउट कर दिया. 18 साल के अनकोलेकर ने 8 ओवरों में 28 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें अंत में टीम का स्टार परफॉरमर कहा गया.

अर्थव के अलावा उन्हें पेसर अकाश सिंह ने भी साथ दिया और तीन विकेट झटके. वी पाटिल को 1 विकेट, एस एस मिश्रा को 1 विकेट मिले. 107 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम का एक भी बल्लेबाज नहीं चल पाया. तंजीम हसन और रकीबुल हसन ने थोड़ी उम्मीद जरूर जताई लेकिन अंत में टीम इंडिया की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे एक भी बल्लेबाज नहीं चल पाया.



इससे पहले कप्तान ध्रुव जुरेल 33 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं लोवर ऑर्डर बल्लेबाज करण लाल ने 37 रनों की पारी खेली जिसकी मदद से टीम इंडिया ने 100 रनों का आंकड़ा पार किया. टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों के बैटिंग करने के बाद अंत में करण ने टीम को 32.4 ओवरों में 106 रनों तक पहुंचाया.