IND Vs BAN: भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रन से हरा दिया. बांग्लादेश मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में 213 पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए जीत के हीरो मयंक अग्रवाल और तेज गेंदबाज रहे. दोनों पारियों में उमेश-शमी-इशांत ने 14 विकेट लिए. बांग्लादेश पहली पारी में 150 रन ही बना पाया था. भारत ने अपनी पहली पारी 493 रन बनाकर घोषित कर दी थी. पहली पारी में भारत को 343 रनों की बढ़त मिली थी. इस जीत के साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप में 300 प्वाइंट्स हासिल करने वाला भारत पहला देश बन गया है.
चायकाल के तुरंत बाद उमेश यादव ने 38 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हसन को बोल्ड कर दिया था. हसन जिस वक्त आउट हुए उस समय बांग्लादेश का स्कोर 194 रन था. 208 के स्कोर पर शमी ने इस्लाम का विकेट लिया.
208 के स्कोर पर ही बांग्लादेश का नौवां विकेट गिर गया. रहीम 64 रन बनाकर अश्विन का दूसरा शिकार बने. 213 के स्कोर पर अश्विन ने हुसैन का विकेट लेकर मेहमान टीम को ऑलआउट कर दिया. शमी ने चार और अश्विन ने तीन विकेट लिए.
दूसरे सेशन में दो विकेट गिरे
तीसरे दिन शनिवार को चायकाल तक बांग्लादेश के छह विकेट गिरा दिए हैं. बांग्लादेश ने लंच के बाद चार विकेट पर 60 रन से आगे खेलना शुरू किया था. बांग्लादेश को पांचवां झटका 72 के स्कोर पर महमुदुल्लाह (15) के रूप में लगा. महमुदुल्लाह को मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. इसके बाद मुश्फिकुर ने लिटन दास (35) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की.
बड़ी होती जा रही इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने दास को आउट करके तोड़ा. अश्चिन ने दास को अपनी ही गेंद पर लपका. दास ने 39 गेंदों पर छह चौके लगाए. मुश्फिकुर ने इसके हसन के साथ मिलकर चायकाल तक बांग्लादेश को और झटका नहीं लगने दिया.
खराब रही बांग्लादेश की शुरुआत
दिन की शुरुआत में महज 10 रन के स्कोर पर ही ओपनर कायेस को उमेश यादव को बोल्ड कर दिया. दूसरे ओपनर इस्लाम भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. टीम का स्कोर 16 रन ही था कि इस्लाम इंशात शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए.
इसके तुरंत बाद बांग्लादेश के कप्तान 7 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हुए. मिथुन ने दहाई का आंकड़ा पार किया, लेकिन वो भी 18 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हो गए.
भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अब तक तीन विकेट मिले हैं जबकि ईशांत शर्मा, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन के हिस्से एक-एक विकेट आए हैं.
भारत ने बनाए थे 493 रन
टीम इंडिया ने मयंक अग्रवाल के 243 रन की पारी की बदौलत दूसरे दिन के अंत तक 6 विकेट के नुकसान पर 493 रन बना लिए थे. भारत के लिए मयंक के अलावा तीन और बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. रहाणे ने 86, पुजारा ने 54 और जडेजा ने नाबाद 60 रन की पारी खेली. बांग्लादेश के लिए युवा तेज गेंदबाज अबु जायेद ने 4 विकेट लिए थे.
150 रन पर सिमटी थी बांग्लादेश की पहली पारी
बांग्लादेश की पहली पारी महज 150 रन पर ही सिमट गई थी. पहली पारी में बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी लगाने में कामयाब नहीं हो पाया. रहीम ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 43 रन बनाए थे. शमी ने पहली पारी में तीन विकेट लिए थे. अश्विन, उमेश और इशांत शर्मा दो-दो विकेट लेने में कामयाब हुए थे.
IND Vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पारी और 130 रन से हराया, शमी बने जीत के हीरो
ABP News Bureau
Updated at:
16 Nov 2019 03:39 PM (IST)
IND Vs BAN: मैच के तीसरे दिन ही भारत ने बांग्लादेश को पारी से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -