IND vs ENG: फिर बुरी तरह फ्लॉप हुआ 'बैजबॉल'... धर्मशाला में अंग्रेजों को मिली शर्मनाक हार
IND vs ENG 5th Test: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की. इंग्लैंड को धर्मशाला में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 रनों पर सिमट गई.
IND vs ENG Match Report: भारत ने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड को हरा दिया है. पांचवें टेस्ट में अंग्रेजों को इनिंग और 64 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. पहली पारी में 259 रनों से पीछे होने के बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 195 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत ने सीरीज 4-1 से जीत लिया है. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में महज जो रूट थोड़ा संघर्ष कर पाए. इसके अलावा बाकी अंग्रेज बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस और लाचार नजर आए. खासकर, टीम इंडिया के स्पिनरों का अंग्रेज बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था.
फिर फ्लॉप हुआ 'बैजबॉल'
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 84 रनों की अच्छी इनिंग खेली. लेकिन अंग्रेजों का टॉप ऑर्डर फिर बुरी तरह फ्लॉप रहा. ओपनर जैक क्राउली बिना कोई रन बनाए रवि अश्विन की गेंद पर आउट हुए. बेन डकैट 2 रन बनाकर चलते बने. ओली पोप 19 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए. हालांकि, जॉनी बेयरस्टो ने 39 रनों की छोटी लेकिन अच्छी पारी खेली. अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर आउट हुए. बेन फोक्स फिर रवि अश्विन की गेंद पर सस्ते में बोल्ड हो गए.
रवि अश्विन 100वें टेस्ट में चमके
भारत के लिए रवि अश्विन दूसरी पारी में सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. रवि अश्विन ने 5 बल्लेबाजों को आउट किया. जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को 2-2 कामयाबी मिली. रवीन्द्र जडेजा ने शोएब बशीर को आउट किया.
पहले टेस्ट में हार के बाद जबरदस्त पलटवार
इस तरह भारत ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 4-1 से जीत लिया है. हालांकि, इस सीरीज का आगाज भारत के लिए अच्छा नहीं रहा. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को हराया, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की. भारत ने विशाखापट्टनम के बाद राजकोट, रांची और धर्मशाला में अंग्रेजों को आसानी से हरा दिया.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बनाया शतक
भारतीय टीम ने पहली इनिंग में 477 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह भारत को 259 रनों की बड़ी लीड मिली थी. भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़ा. रोहित शर्मा ने 103 रन बनाए. जबकि शुभमन गिल ने 110 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा देवदत्त पड्डिकल और सरफराज खान ने फिफ्टी बनाई. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. शोएब बशीर को 5 कामयाबी मिली. जेम्स एंडरसन और टॉम हॉर्टली ने 1-1 विकेट लिए. बेन स्टोक्स ने रोहित शर्मा को आउट किया.
भारतीय स्पिनरों के सामने अंग्रेज बल्लेबाज हुए फ्लॉप
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड ने 218 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए ओपनर जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. लेकिन इसके अलावा कोई अंग्रेज बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सके. भारत के लिए पहली पारी में कुलदीप यादव सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए. रवि अश्विन को 4 कामयाबी मिली. रवीन्द्र जडेजा ने जो रूट को आउट किया.
ये भी पढ़ें-
Devendra Jhajharia: भारतीय पैरालंपिक समिति के नए अध्यक्ष बने देवेन्द्र झाझड़िया