पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा दिया. भारतीय टीम के द्वारा दिए गए 325 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 42.5 ओवर में 234 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.


न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे अधिक डग ब्रैकवेल ने 46 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. इसके अलावा टॉम लैथम ने 32 गेंद में 34 रन बनाए. ब्रैकवेल और लैथम के अलावा कॉलिन मुनरो ने 31, मार्टिन गप्टिल ने 15 केन विलियमसन ने 20, रॉस टेलर ने 22 और हेनरी निकोल्स ने 28 रनों का योगदान दिया.


भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट अपने नाम किया. कुलदीप के अलावा भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को दो-दो विकेट मिला जबकि मोहम्मद शमी और केदार जाधव को एक-एक सफलता मिली.


इससे पहले भारतीय टीम ने ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन के अर्द्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से भारत ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 324 रन बनाए.


भारत के लिए सबसे अधिक रोहित ने 87 जबकि धवन ने 66 रन की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 154 रन की तूफानी साझेदारी की. कप्तान विराट कोहली (43) और अंबाती रायुडू (47) ने भी उम्दा पारी खेली.


रोहित शर्मा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के मैन ऑफ द मैच चुना गया.


आखिर में महेंद्र सिंह धोनी (33 गेंद में नाबाद 48, पांच चौके और एक छक्का) और केदार जाधव (10 गेंद में नाबाद 22, तीन चौके और एक छक्का) ने पांचवें विकेट के लिए 4.2 ओवर में 53 रन की अटूट साझेदारी करके भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया. इन दोनों की पारियों की बदौलत भारत ने अंतिम पांच ओवर में 57 रन बटोरे.


न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (61 रन पर दो विकेट) और लोकी फर्ग्युसन (81 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे.


भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद रोहित और धवन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.


रोहित ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में थोड़े असहज दिखे लेकिन इसके बाद उन्होंने आकर्षक शॉट खेले. बोल्ट की पहली ही गेंद रोहित के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के करीब से चार रन के लिए चली गई. अंतिम गेंद ने भी बल्ले का किनारा लिया लेकिन दूसरी स्लिप में मार्टिन गुप्टिल तक नहीं पहुंची.


दोनों ने नौवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. रोहित ने ईश सोढ़ी पर पारी का पहला छक्का जड़ा. धवन ने भी कोलिन डि ग्रैंडहोम पर दो चौके मारे. धवन 30 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब ग्रैंडहोम की गेंद पर गुप्टिल ने प्वाइंट पर उनका कैच टपका दिया.


रोहित ने लोकी फर्ग्युसन पर छक्के के साथ 62 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर 18वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच यह 14वीं शतकीय साझेदारी है.


धवन ने ग्रैंडहोम पर दो रन के साथ 53 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और अगली दो गेंदों पर दो चौके मारे. धवन इसके बाद बोल्ट की गेंद पर विकेटकीपर टाम लैथम को कैच दे बैठे. उन्होंने 67 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके मारे.


कप्तान कोहली ने फर्ग्युसन पर दो चौकों के साथ शुरुआत की लेकिन रोहित इस तेज गेंदबाज पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप स्क्वायर लेग पर ग्रैंडहोम को कैच दे बैठे. रायुडू ने फर्ग्युसन पर लगातार दो चौके मारे जबकि कोहली ने तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल पर लगातार दो चौकों के साथ 35वें ओवर में भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.


इस मैच में भी कोहली अर्धशतक से चूक गए और 45 गेंद में 43 रन बनाने के बाद बोल्ट की गेंद पर सोढ़ी को कैच दे बैठे जिससे रायुडू के साथ उनकी 64 रन की साझेदारी का अंत हुआ. कोहली लगातार तीसरे मैच में 40 रन के स्कोर को पार करने के बावजूद अर्धशतक जड़ने में नाकाम रहे.


रायुडू ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया लेकिन 49 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाने के बाद वह फर्ग्युसन की गेंद को हवा में लहराकर उन्हीं को वापस कैच दे बैठे.


धोनी 29 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब उन्होंने फर्ग्युसन की गेंद को हवा में खेला लेकिन थर्ड मैन पर ग्रैंडहोम ने कैच टपकाया और गेंद चार रन के लिए चली गई. धोनी ने बोल्ट पर छक्के के साथ 49वें ओवर में भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया.


फर्ग्युसन के पारी के अंतिम ओवर की पहली तीन गेंद पर जाधव ने दो चौके और एक छक्का मारा जबकि धोनी ने भी चौका जड़ा जिससे ओवर में 21 रन बने.