India beats Oman emerging teams Asia Cup 2024: भारतीय टीम ने इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 में ओमान को 6 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के ग्रुप बी में अजेय रही है. भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान आयुष बदोनी ने दिया, जिन्होंने 51 रन की पारी खेली. उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने भी 34 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. मैच में भारत के कप्तान तिलक वर्मा ने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल करके सबको चौंकाया.


इस मैच में ओमान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही ओमान टीम पर दबाव बनाकर रखा. ओमान ने अपने तीन विकेट 33 रन पर ही गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद मोहम्मद नदीम ने 41 रन, वसीम अली ने 24 रन और हमद मिर्जा ने 28 रन की पारी खेलकर ओमान को 140 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. भारत के लिए आकिब खान, रसिख सलाम, निशांत सिंधू, रमनदीप सिंह और साई किशोर ने एक-एक विकेट लिया.


भारत का दमदार प्रदर्शन


141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि अनुज रावत महज 8 रन बनाकर पवेलियन आउट गए. इस बीच अभिषेक शर्मा ने तेजतर्रार अंदाज में खेलते हुए 15 गेंद में 34 रन बनाए. उनके अलावा आयुष बदोनी ने 27 गेंद में 51 रन बनाए और तिलक वर्मा अंत रक क्रीज पर टिके रहे, जिनके बल्ले से 36 रन निकले.


याद दिला दें कि ग्रुपस तेज में अपने दूसरे मैच में यूएई को 7 विकेट से हराने के बाद ही भारत ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया था. अब भारतीय टीम, ओमान पर बड़ी जीत दर्ज करके ग्रुप बी के टॉप पर आ गई है. यानी अब उसका सामना सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ए टीम से होगा, जो 25 अक्टूबर को खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Sikandar Raza: कौन हैं सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले सिकंदर रजा? खुलेआम पाकिस्तान की उड़ाई थी धज्जियां