दुबई: ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्डकप में भारतीय टीम ने शानदार प्रर्दशन करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसने निर्धारित 40 ओवरों में 7 विकेट पर 282 रन बनाये.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 34.5 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत दर्ज कर अपना विजय अभियान जारी रखा. भारतीय टीम की ओर से दीपक मलिक और वेंकटेंश ने शानदार अर्द्धशतक लगाया.


भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच को आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन भी देखने पहुंचे थे.


पाकिस्तान ने इससे पहले बांग्लादेश और नेपाल पर लगातार मैचों में जीत दर्ज की थी लेकिन भारत की मजबूत टीम के सामने उसकी एक नहीं चली. भारतीय गेंदबाजों ने पाक कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभायी.


पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद जामिल (नाबाद 94) और कप्तान निसार अली (63) ने तीसरे विकेट के लिये 137 रन जोड़े. अजय रेड्डी ने जामिल को बोल्ड करके यह साझेदारी तोड़ी. भारत के लिये अजय के अलावा बासप्पा, सुनील, रामवीर और दीपक ने एक-एक विकेट लिया.


आपको बता दें कि साल 2014 में खेले वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पटखनी देकर चैंपिंयन बना था.