Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के पुरुष कबड्डी इवेंट में भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह हराकर फाइनल में एंट्री की है. भारत ने 61-14 के अंतर से यह यह मुकाबला जीता. इस जीत के साथ ही एशियन गेम्स 2023 में भारत का एक और सिल्वर मेडल पक्का हो गया है.


इस मुकाबले की शुरुआत भारत के लिए खराब हुई थी. पाकिस्तान ने एक-एक कर शुरुआत में चार पॉइंट की लीड ले ली थी. लेकिन फिर भारतीय रेडर्स और डिफेंडर्स कुछ इस तरह आक्रामक हुए कि कुछ ही मिनटों में पाकिस्तान के हाथ से मैच निकाल लिया. हाफ टाइम तक भारत ने पाकिस्तान को तीन बार ऑलआउट कर अपनी लीड 30-5 कर ली.


दूसरे हाफ में भी भारतीय खिलाड़ियों का आक्रामक रवैया बरकरार रहा. इस हाफ में भी भारत ने पाकिस्तान को तीन बार और ऑलआउट किया. यानी पूरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 6 बार ऑलआउट हुई. जबकि भारतीय टीम एक बार भी ऑलआउट नहीं हुई.


फाइनल में हो सकती है ईरान से भिड़ंत
भारत की इस लाजवाब जीत के बाद कबड्डी फैंस सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. भारतीय फैंस कबड्डी के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत की दुआ भी करने लगे हैं. बता दें कि कबड्डी का दूसरा सेमीफाइनल ईरान और चाइनीज़ ताईपे के बीच है. इस मैच की विजेता से ही भारतीय टीम गोल्ड मेडल मैच में भिड़ेगी. संभवत: भारत का मुकाबला ईरान से ही होगा. कबड्डी में ईरान एक बड़ा नाम है. वह पिछले एशियन गेम्स का चैंपियन भी है.


















यह भी पढ़ें...


Asian Games 2023: बजरंग पुनिया ने गोल्ड गंवाया, सेमीफाइनल में तीन अन्य पहलवानों को भी मिली शिकस्त