IND vs SA 2022, Shikhar Dhawan: भारत ने तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है. वहीं, इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत काफी खराब रही. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते रहे. इस वजह से मेहमान टीम महज 99 रनों पर सिमट गई.


हमारे खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी और मैच्योरिटी दोनों दिखाया- शिखर धवन


साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा कि हमारी टीम ने मैदान पर जिस तरह खेल दिखाया, मुझे गर्व है. हमारे खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी और मैच्योरिटी दोनों दिखाया. मैं टीम के स्पोर्ट स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमने पहले मैच में कई गलतियां की, लेकिन हमने गलतियों से सीखा.  इस सीरीज में मैंने अपने उपर कभी दवाब नहीं बढ़ने दिया. इस सीरीज से काफी कुछ सीखनें को मिला. मुझे अपनी टीम के लिए मैच जीतना पसंद है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है. इस तरह की जीत से आत्मविश्वास बढ़ता है.


महज 99 रनों पर सिमटी साउथ अफ्रीकी टीम


वहीं, इससे पहले टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर में महज 99 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका के 99 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 105 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारत के लिए शुभमन गिल ने 57 गेंदों पर 49 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 28 रनों का योगदान दिया. हालांकि, इससे पहले कप्तान शिखर धवन के अलावा ईशान किशन सस्ते में आउट हो गए. शिखर धवन ने 8 जबकि ईशान किशन ने 10 रन बनाए. 4.1 वर में 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम करने वाले कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया. जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.


ये भी पढ़ें-


PAK vs NZ 2022: बाबर और रिजवान पर पाक कोच का बयान, कहा- इस पर कोई बात नहीं हुई और होनी भी नहीं चाहिए


IND vs SA 2022: तीसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव ने अपनी शानदार गेंदबाजी से बनाए कई बड़े रिकॉर्ड