IND vs SL: सूर्या-गंभीर की जोड़ी ने जीत से किया आगाज, पहले टी20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया
IND vs SL 1st T20: श्रीलंका के सामने 214 रनों का लक्ष्य था, लेकिन चरिथ असलंका की कप्तानी वाली श्रीलंका अच्छी शुरूआत के बावजूद 19.2 ओवर में 170 रनों पर सिमट गई.
![IND vs SL: सूर्या-गंभीर की जोड़ी ने जीत से किया आगाज, पहले टी20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया India Beat Sri Lanka By 43 Runs In 1st Match IND vs SL Match Report Latest Sports News IND vs SL: सूर्या-गंभीर की जोड़ी ने जीत से किया आगाज, पहले टी20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/ce8089a7f92272d16ec0350f0aa7dd4e1722101356407428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SL Match Report: भारत ने 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को हरा दिया है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मेजबान श्रीलंका को 43 रनों से हरा दिया है. श्रीलंका के सामने 214 रनों का लक्ष्य था, लेकिन चरिथ असलंका की कप्तानी वाली श्रीलंका अच्छी शुरूआत के बावजूद 19.2 ओवर में 170 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. दरअसल, एक वक्त श्रीलंका की टीम अच्छी स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दमदार वापसी की.
श्रीलंका के ओपनर कुसल मेंडिस और पथूम निशंका ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 84 रन जोड़े. एक वक्त श्रीलंका का स्कोर 14.1 ओवर में 1 विकेट पर 140 रन था, लेकिन इसके बाद मेजबान श्रीलंका की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
पथूम निशंका ने 48 गेंदों पर 79 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े. कुसल मेंडिस ने 27 गेंदों पर 45 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. कुसल परेरा 14 गेंदों पर 20 रन बनाचर चलते बने. लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. श्रीलंका के 4 बल्लेबाज अपना खाता खोल नहीं सके. साथ ही श्रीलंका के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं सके.
भारत के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई को 1-1 कामयाबी मिली.
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 58 रनों की अच्छी पारी खेली. इसके अलावा भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों पर 40 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, शुभमन गिल ने 16 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)