INDW vs SLW Match Report: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अहम मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हरा दिया है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 82 रनों के बड़े अंतर से धमाकेदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 172 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह श्रीलंका के सामने 173 रनों का लक्ष्य था, लेकिन चमारी अट्टापट्टू की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम 19.5 ओवर में महज 90 रनों पर सिमट गई.


ताश के पत्तों की तरह बिखर गई श्रीलंकाई टीम


श्रीलंका के लिए कविश्का दिल्हारी ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए. जबकि अनुष्का संजीवनी ने 22 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली. अमा कंचना ने 22 गेंदों पर 19 रनों का योगदान दिया, लेकिन इसके अलावा अन्य 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. श्रीलंका की सबसे बड़ी उम्मीद कप्तान चमारी अट्टापट्टू महज 1 रन बनाकर पवैलियन लौट गईं.


भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अंरुधती रेड्डी और आशा शोभना ने 3-3 विकेट झटके. रेणुका सिंह ठाकुर को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बाद हरमनप्रीत कौर का तूफान


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 172 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह चमारी अट्टापट्टू की अगुवाई वाली श्रीलंका के सामने 173 रनों का लक्ष्य है. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तूफानी पारी खेली. भारतीय कप्तान ने 27 गेंदों पर 52 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि ओपनर स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 50 रन बनाए. इसके अलावा शेफाली वर्मा 40 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया.


ये भी पढ़ें-


Joe Root Century: जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा 35वां शतक, गावस्कर-लारा, यूनिस खान-जयावर्धने को पछाड़ा; पाकिस्तान में रचा इतिहास


IND-W Vs SL-W: स्मृति-शेफाली के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी, भारत ने श्रीलंका को दिया 173 रनों का लक्ष्य