India vs West indies Rohit Sharma says players need challenge yourself: टीम इंडिया के 1000वें वनडे में कप्तान कर रोहित शर्मा ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि कर ली. इसमें भारत ने शानदार जीत हासिल करते हुए वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया. मैच के बाद कप्तान रोहित ने रविवार को अपने खिलाड़ियों से नयापन लाने और खुद को चुनौती देने की बात कही. मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने के बाद वापसी करने वाले रोहित ने 51 गेंद में 60 रन बनाए, जिससे भारत ने 1000वें वनडे में 176 रन के लक्ष्य को आसानी से 28 ओवर में हासिल कर जीत दर्ज की.
रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम बतौर टीम बेहतर से बेहतर बनना चाहते हैं. हमारा अंतिम लक्ष्य है कि टीम जो चाहती है, उसे हम हासिल कर पाएं. अगर टीम हमसे कुछ अलग चाहती है तो हमें ऐसा करना होगा. ऐसा मत सोचो कि हमें काफी बदलना होगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं खिलाड़ियों से खुद को चुनौती देते रहने और थोड़ा नयापन लाने और अलग चीजों को आजमाने की कोशिश करने के लिये कह रहा हूं ताकि जब जरूरत पड़े तो खिलाड़ी इसके लिये तैयार रहें.’’
रोहित ने कहा, ‘‘मैं ‘परफेक्ट’ खेल में विश्वास नहीं करता. आप ‘परफेक्ट’ नहीं हो सकते. पर सभी ने शानदार प्रयास किया. हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया. इससे काफी खुश हूं.’’
यह पूछने पर कि टीम क्या अलग कर सकती थी तो 34 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी करते हुए हमें लक्ष्य का पीछा करते हुए ज्यादा विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे, यह पहली चीज. और उनके निचले क्रम पर और अधिक दबाव बना सकते थे.’’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘मैं उनसे श्रेय नहीं छीनना चाहता. हमने जिस तरह से शुरू में और फिर अंत में गेंदबाजी की, वह अच्छा था.’’
यह भी पढ़ें : Team India को 1000वें वनडे में मिली जीत पर युवराज समेत कई खिलाड़ियों ने दी बधाई, इस बैट्समैन की हो रही तारीफ