INDW vs WIW Match Report: भारतीय महिला टीम ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हरा दिया है. भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया. इस तरह भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 38.8 ओवर में 162 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में भारत ने 28.2 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन नॉटआउट बनाए. जबकि हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया.
इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स ने 29 रन बनाए. वहीं, भारतीय टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद लौटीं. हालांकि, इससे पहले भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना 19 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवैलियन लौट गईं. जबकि प्रतिका रावल ने 23 गेंदों पर 18 रन बनाए.
वेस्टइंडीज के लिए डेन्द्रा डॉटिन, एलियाह एलियने, हैली मैथ्यूज, एफी फ्लेचर और करिश्मा रामचरक को 1-1 कामयाबी मिली.
शीमन कैम्फ्बेले और चिनले हेनरी ने बनाए रन, लेकिन...
इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान हेली मैथ्यूज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत बेहद खराब रही. क्वेना जोसेफ और हेली मैथ्यूज बिना खाता खोले आउट हो गईं. दोनों ओपनर को रेणुका सिंह ठाकुर ने अपना शिकार बनाया. हालांकि, इसके बाद शीमन कैम्फ्बेले ने 62 गेंदों पर 46 रनों की अच्छी पारी खेली. वहीं, चिनले हेनरी ने 72 गेंदों पर 61 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े.
दीप्ति शर्मा और रेणुका ठाकुर की घातक गेंदबाजी
भारत के लिए दीप्ति शर्मा सबसे कामयाब गेंदबाज रही. दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 31 रन देकर 6 विकेट लिए. जबकि रेणुका सिंह ठाकुर ने 9.5 ओवर में 29 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया.
ये भी पढ़ें-
मेलबर्न टेस्ट में बदल जाएगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, केएल राहुल नहीं, रोहित शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत
Watch: विराट कोहली को गले लगाने मैदान में घुसा फैन, जानें इसके बाद क्या हुआ?