IND vs ZIM: दूसरे वनडे में भारत ने जिम्बाब्वे को हराया, सैमसन ने धोनी के अंदाज में छक्का लगाकर दिलाई जीत
IND vs ZIM 2nd ODI: भारत के लिए संजू सैमसन ने नाबाद 43 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. जब वह क्रीज़ पर आए थे तो टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 97 रन था.
![IND vs ZIM: दूसरे वनडे में भारत ने जिम्बाब्वे को हराया, सैमसन ने धोनी के अंदाज में छक्का लगाकर दिलाई जीत india beat zimbabwe by 5 wickets in second odi sanju samson ind vs zim 2nd odi highlights harare IND vs ZIM: दूसरे वनडे में भारत ने जिम्बाब्वे को हराया, सैमसन ने धोनी के अंदाज में छक्का लगाकर दिलाई जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/7efc45a159f5a7b3158783cd889280d51661000718326143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs ZIM 2nd ODI: हरारे में भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए दूसरे वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की यादें ताजा कर दीं. दरअसल, सैमसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को धोनी के अंदाज में छक्का लगाकर जीत दिलाई. इस मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया.
जिम्बाब्वे की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 161 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 25.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत की लिए बल्लेबाजी में संजू सैमसन ने नाबाद 43 रन बनाए. वहीं दीपक हुड्डा और शिखर धवन ने 33-33 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए.
पहला मैच 10 विकेट से जीतने वाली भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को दूसरे मैच में 38.1 ओवर में 161 रन पर निपटाने के बाद 25.4 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाकर मैच और सीरीज अपने नाम की. संजू सैमसन ने 39 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाते हुए अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए. संजू ने दीपक हुड्डा के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की.
ओपनर शिखर धवन ने 21 गेंदों पर 33 रन में चार चौके लगाए जबकि आज तीसरे नंबर पर खेलने उतरे गिल ने 34 गेंदों पर 33 रन में छह चौके लगाए. पिछले मैच में मौका न मिलने के बाद कप्तान केएल राहुल शिखर के साथ ओपनिंग में उतरे और एक रन बनाकर आउट हो गए. ईशान किशन छह रन बनाकर आउट हुए. दीपक हुड्डा ने तीन चौकों की मदद से 25 रन बनाये. सैमसन ने छक्का मारकर मैच समाप्त किया.
इससे पहले टीम में लौटे शार्दुल ठाकुर (38 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे को 38.1 ओवर में 161 रन पर निपटा दिया. पिछले मैच के हीरो दीपक चाहर की जगह टीम में शामिल किये गए ठाकुर ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए सात ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट झटके. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा को एक-एक विकेट मिला. दो खिलाड़ी रन आउट हुए.
जिम्बाब्वे की तरफ से शॉन विलियम्स में 42 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाये जबकि रायन बर्ल ने 47 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 39 रन बनाये. मेजबान टीम अपने चार विकेट 31 रन पर गिर जाने के बाद फिर वापसी नहीं कर सकी.
ओपनर इनोसेंट काइया और सिकंदर राजा ने 16-16 रन बनाये. पहले मैच के बाद आज दूसरे मैच में भी जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी खास नहीं रही. नियमित कप्तान क्रेग इर्विन की अनपुस्थिति में रेजिस चकाब्वा बल्लेबाजी में भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए और दो रन ही बना सके. मधेवीरे और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सिकंदर रजा भी टीम में कोई योगदान नहीं कर पाए. रायन बर्ल और शॉन विलियम्स ने जरूर थोड़ी चुनौती दी. 161 रनों पर जिम्बाब्वे की टीम आल आउट हो गई.लेकिन यह स्कोर भारत को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं था.
यह भी पढ़ें..
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)