IND vs AUS: भारत ने किया ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप, तोड़ डाला 30 साल पुराना ऐतिहासिक रिकॉर्ड
IND vs AUS ODI Series: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अंडर-19 लेवल पर तीसरे वनडे मैच में भी हरा दिया है. इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप किया है.
![IND vs AUS: भारत ने किया ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप, तोड़ डाला 30 साल पुराना ऐतिहासिक रिकॉर्ड india beats australia clean sweep odi series u19 breaks 30 year old record most runs in single match ind vs aus under19 IND vs AUS: भारत ने किया ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप, तोड़ डाला 30 साल पुराना ऐतिहासिक रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/26/9a7fb8b1ff81fa5ca4b397678b874afd1727353682997975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India clean sweep Australia after 30 years Under 19 Cricket: भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे मैच में 7 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की है. इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में कंगारू टीम का क्लीन स्वीप करके 30 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. बताते चलें कि भारत ने पहला मैच 7 विकेट और दूसरा मैच 9 विकेट के बड़े अंतर से जीता था. आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 324 रन बनाए, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 50 ओवरों में 317 रन ही बना सकी.
भारत के लिए रुद्र पटेल ने 77 रन और कप्तान मोहम्मद अमान ने 71 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा अंत में हार्दिक राज ने 18 गेंद में 30 और चेतन शतमा ने 9 गेंद में 18 रन की कैमियो पारी खेलकर टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार पहुंचाया था. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ओलिवर पीक ने 111 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. उन्होंने स्टीवन होगन के साथ मिलकर 180 रनों की अहम साझेदारी की. होगन, जिन्होंने 104 रन बनाए. मगर ओलिवर और होगन के शतक भी ऑस्ट्रेलिया को जीत तक नहीं ले जा पाए.
टूटा 30 साल पुराना रिकॉर्ड
अब तक अंडर-19 लेवल पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के किसी वनडे मैच में कुल मिलाकर सबसे ज्यादा स्कोर 1994 में बना था. 1994 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा कर रही थी और वडोदरा में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 317 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 271 रन ही बना सकी थी. मगर दोनों टीमों का कुल स्कोर 588 रन था, जो भारत-ऑस्ट्रेलिया के किसी अंडर-19 मैच में बना सबसे अधिक स्कोर था.
अब मौजूदा सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला पुडुचेरी में खेला गया. इस भिड़ंत में भारत ने पहले खेलते हुए 324 रन बनाए और जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 317 रन बनाए, जो कुल मिलाकर 641 रन के बराबर है. यानी अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 लेवल पर खेले गए किसी मैच में बना कुल स्कोर 641 रन है, जो एक नया रिकॉर्ड है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)