India beat Bangladesh 2nd Test: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. पहले 3 दिनों में बारिश की वजह से कुल 35 ओवरों का ही खेल हो पाया था, लेकिन अगले 2 दिन में ही टीम इंडिया ने बांग्लादेश की हेकड़ी निकाल दी है. ये वही बांग्लादेश टीम है जिसने करीब एक महीने पहले पाकिस्तान को उसी की धरती पर 2-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी थी. इस जीत के साथ भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने की राह पहले की तुलना में थोड़ी आसान हो गई है.


पांचवें दिन बांग्लादेश ने 26/2 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन भारतीय गेंदबाज जैसे दिमाग में एक लक्ष्य लेकर उतरे थे. कप्तान नजमुल शांतो और शादमान इस्लाम के बीच 55 रन की अहम साझेदारी हुई. एक समय बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 91 रन था, लेकिन अगले 55 रन के भीतर मेहमान टीम ने बाकी 7 विकेट भी गंवा दिए. चौथी पारी में भारत को जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य मिला. कप्तान रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं बाकी काम विराट कोहली की 29 रन की पारी ने कर दिया. इस तरह भारत ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया है.


चौथा दिन समाप्त होने के बाद बांग्लादेश के प्लेयर मेहदी हसन ने कानपुर टेस्ट अपनी जीत जा दावा किया था. उनका कहना था कि बांग्लादेश टीम पहले भी ऐसी जटिल परिस्थितियों को पार कर चुकी है और दोबारा ऐसा करने में सक्षम है. मगर सच तो ये है कि बांग्लादेश टीम पांचवें दिन पूरे दो सेशन भी क्रीज पर नहीं टिक पाई.


WTC फाइनल की राह


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल अगले साल खेला जाना है और अभी उससे पहले भारत को 8 टेस्ट मैच और खेलने हैं. समीकरण ऐसे बन रहे थे कि यदि भारत-बांग्लादेश कानपुर टेस्ट रद्द हो जाता तो टीम इंडिया की फाइनल में जगह खतरे में पड़ सकती थी. भारत अब भी टेबल में टॉप पर है और उसका पॉइंट्स प्रतिशत 74.24 हो गया है, वहीं 62.50 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है.


भारत ने अब भी फाइनल में प्रवेश नहीं पाया है क्योंकि श्रीलंकाई टीम बहुत तेजी से आगे आ रही है, जो 55.56 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है. श्रीलंका यदि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में दोनों टेस्ट जीत लेता है तो भारत या ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक टीम की फाइनल में जाने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है.