Indian Cricket Team World Record: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ के 2 मैच पूरे हो चुके हैं और दोनों ही मैचों में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस अजेय बढ़त के साथ टीम इंडिया ने एक बेहद ही खास रिकॉर्ड कामय कर दिया. टीम इंडिया ने यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बनाया. इससे पहले एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज कप्तान इस रिकॉर्ड तक नहीं पहुंच सके. इक रिकॉर्ड का नंबर '77' से खास संबंध है. 


दरअसल टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत के साथ टी20 इंटरनेशनल में 77वीं द्विपक्षीय सीरीज़ अपने नाम की. टी20 इंटरनेशनल में 77 द्विपक्षीय सीरीज़ जीतना किसी भी टीम के लिए सबसे ज़्यादा है. इस तरह टीम इंडिया ने '77' के आंकड़े के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड की बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया. 


बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला 30 जुलाई, मंगलवार को खेला जाएगा. फिर 02 अगस्त, शुक्रवार से वनडे सीरीज़ का आगाज़ होगा. वनडे सीरीज़ का आखिरी मैच 07 अगस्त, बुधवार को होगा. 


दूसरे टी20 में बारिश बनी बाधा, फिर भी जीती टीम इंडिया 


भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला बीते रविवार (28 जुलाई) पल्लेकेले में खेला गया था. मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. मैच की शुरुआत से पहले भी बारिश ने मुश्किलें पैदा की थीं. पहले बैटिंग करने वाली श्रीलंका ने 20 ओवर में 161/9 रन बोर्ड पर लगाए थे. इसके बाद बारिश फिर बारिश आई और टीम इंडिया को डीएलएस के तहत 8 ओवर में 78 रनों का रिवाइज्ड टाइरगेट दिया गया. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.3 ओवर में 81/3 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली. 


 


ये भी पढ़ें...


Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन की मेहनत बर्बाद, बैडमिंटन के इस नियम की वजह से नहीं मानी जाएगी पहली जीत!