IND vs AUS Border Gavaskar Trophy 2024: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है. यह किसने सोचा होगा कि पहले ही दिन 15 से भी अधिक विकेट गिर जाएंगे और कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो चुके होंगे. उम्मीद अनुसार पर्थ की पिच से तेज गेंदबाजों को भरपूर मदद मिली, जिसके चलते टीम इंडिया पहली पारी में मात्र 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. कंगारू टीम भारत को सस्ते में निपटाकर खुश लग रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घरेलू मैदान पर आईना दिखा दिया है.
भारत की पहली पारी के समाप्त होने के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रीज पर आए तो 2 ओवर में ही 13 रन बन चुके थे. यहां से जसप्रीत बुमराह ने ऐसा कहर बरपाया कि एक-एक करके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आते-जाते रहे. यहां सबसे अधिक गौर करने वाली बात यह रही कि 38 रनों तक आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम पवेलियन लौट चुकी थी.
44 साल में दूसरी बार शर्मसार ऑस्ट्रेलिया
ये साल 1980 के बाद ऐसा केवल दूसरा मौका है जब ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू टेस्ट की किसी पारी में 40 के स्कोर तक पहुंचने से पहले ही 5 विकेट गंवा दिए हों. भारत से पहले साल 2016 में दक्षिण अफ्रीका ने ऐसा किया था, जब होबार्ट में खेले गए मैच में आधी कंगारू टीम 17 रन के स्कोर तक पवेलियन वापस लौट गई थी थी. भारत के लिए विकेट लेने की शुरुआत कप्तान जसप्रीत बुमराह ने की, जो अपने स्पेल का चौथा ओवर समाप्त होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को आउट कर चुके थे.
यह भी बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ किसी टेस्ट मैच की पार में सबसे कम स्कोर 83 रन है. भारत ने 1981 में खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कंगारुओं को महज 83 रनों पर समेट कर 59 रनों से यादगार जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें:
Watch: 'बेइमानी' पर उतरे मार्नस लाबुशेन, DSP मोहम्मद सिराज को आया गुस्सा; जानें फिर क्या हुआ