ICC के किसी भी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रनों से हारने वाला देश बना भारत
लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में आज पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ भारत आईसीसी के किसी भी अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रनों से हारने वाला देश बन गया है. इससे पहले भारत को साल 2003 में जोहानिसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 125 रनों से शिकस्त मिली थी.
लंदन में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन ये फैसला भारत को बहुत महंगा पड़ा. शुरूआत से ही पाकिस्तान ने तेज बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 338 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
पाकिस्तान की ओर से ओपनर फखर ज़मां और अज़हर अली ने टीम को 128 रनों की रिकॉर्ड शुरूआत दी. मैच में अज़हर अली ने 59 रन, फखर ज़मां ने 114 रन, बाबर आज़म ने 46 रन, मोहम्मद हफीज़ ने 43 रन बनाए.
पाकिस्तान के इस विशाल स्कोर के जवाब में हार्दिक पांड्या को छोड़ टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज़ अपने रंग में नहीं दिखा और पूरी टीम महज़ 158 रन बनाकर बुरी तरह पस्त हो गई. हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली. पांड्या ने अपनी पारी में 6 छक्के और 4 चौके लगाए.
मैच में रोहित शर्मा ने 0, शिखर धवन ने 21 रन, कोहली ने 5 रन, युवराज ने 22 रन, धोनी ने 4 रन, जाधव ने 9 रन, जडेजा ने 15 रन, अश्विन, भुमराह और कुमार ने एक-एक रन बनाया.