श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आ रही है. यहां दोनों टीमों के बीच टी20 और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ में आयोजित होगा. भारत का टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा रहा है. भारत ने श्रीलंका को अब तक 14 मुकाबलों में हराया. इन्हीं में से एक जीत भारत के लिए बेहद अहम रही था. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में कटक में श्रीलंका को 93 रनों से हराया था. यह भारत की टी20 मैचों में श्रीलंका पर दर्ज की सबसे बड़ी जीत थी.
साल 2017. श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आई. यहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज में नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं खेले थे. लिहाजा उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई. टी20 सीरीज का पहला मैच कटक में आयोजित हुआ.भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी. इस दौरान टीम इंडिया ने 20 ओवरों में महज 3 विकेट खोकर 180 रन बनाए.
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा 13 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन केएल राहुल टिके रहे. उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और एक छ्क्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 24 रनों का योगदान दिया. अंत में विकेटकीपर बैट्समैन महेंद्र सिंह धोनी ने तूफानी पारी खेली. धोनी ने 22 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 39 रन बनाए. इनकी इस पारी में 4 चौके और एक छक्का शामिल रहा. धोनी के साथ-साथ मनीष पांडे ने भी तूफानी पारी खेली. मनीष ने 18 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 32 रन बनाए.
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम महज 87 रनों पर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 23 रन उपुल थरंगा ने बनाए थे. उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और एक चौका लगाया था. जबकि भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट झटके थे. चहल ने 4 ओवरों में 23 रन दिए थे. वहीं हार्दिक पांड्या ने 4 ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे. कुलदीप यादव को दो और जयदेव उनादकट को एक सफलता हाथ लगी. इस तरह टीम इंडिया ने श्रीलंका को कटक टी20 मैचों में 93 रनों से हराया. यह भारत की श्रीलंका पर टी20 मैचों में रनों के हिसाब से मिली अब तक की सबसे बड़ी जीत रही थी.
यह भी पढ़ें : भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने घोषित की टीम, देखिए किसे-किसे मिली जगह