एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 में हराकर तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, जीता 41वां टी20
जीत के साथ भारतीय टीम का नाम अब वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. टी20 में चेस करने के मामले में ये भारतीय टीम की 41वीं जीत थी.
रोहित शर्मा एंड कंपनी ने कल बांग्लादेश को दूसरे टी20 में 8 विकेट से हरा दिया. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 85 रन बनाए. दोनों टीमों के बीच ये सीरीज अब बराबर हो चुकी है जहां तीसरा और फाइनल मैच नागपुर में 10 तारीख को खेला जाना है. भारत ने बांग्लादेश के 154 रनों के टारगेट को सिर्फ 15.4 ओवरों में ही चेस कर लिया.
इसी जीत के साथ भारतीय टीम का नाम अब वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. टी20 में चेस करने के मामले में ये भारतीय टीम की 41वीं जीत थी. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम था जो 40 जीत थी. भारत ने न सिर्फ इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को हराया है बल्कि दोनों टीमों के बीच के जीत प्रतिशत की अगर बात करें तो भारत का जीत प्रतिशत ज्यादा अच्छा है. भारत ने इस दौरान 61 बार टी20 में चेस किया है जहां उन्हें 41 बार जीत हासिल हुई है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया का ये आंकड़ा 40 चेस का है. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है जो 36 जीत पर है.
कल भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकार सीरीज को बराबरी पर ला दिया. तीसरा और आखिरी टी20 अब 10 तारीख को नागपुर में खेला जाएगा. इस दौरान जो टीम जीतेगी वो सीरीज पर कब्जा करेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement