India vs Ireland Live: भारत और आयरलैंड के बीच आज दो टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इंडिया (India) ने पहले मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया था. 109 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 9.2 ओवर में हासिल कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड (Ireland) ने चार विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए थे. बारिश के कारण यह मैच 12-12 ओवर का हुआ था. अगर भारत आज होने वाला दूसरा मैच चेज करते हुए जीतती है तो वह अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देगी. 


चेज करते हुए मैच जीतना होगा
भारत (India) ने आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ पहले टी-20 में जीत के साथ ही लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार 9 मैच जीत लिए थे. यह रिकॉर्ड टीम इंडिया (India) ने 2021-22 में तीन कप्तानों के नेतृत्व में हासिल किया. इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या शामिल हैं. ऐसे में अगर भारत आज लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीतती है तो टीम अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देगी. इससे पहले 2019-20 में भी भारत ने चेज करते हुए टी-20 में लगातार 9 मुकाबले जीते थे.


धोनी की कप्तानी में जीते 7 मैच
2019-20 भारत ने यह रिकॉर्ड विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में बनाया था. इससे पहले 2017-18 में भारत ने कोहली और हिटमैन की कैप्टंसी में चेज करते हुए लगातार 8 टी-20 में फतेह हासिल की थी. वहीं इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2012-14 के बीच लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार 7 मुकाबलों में विजय प्राप्त की थी.


ये भी पढ़ें...


Eoin Morgan Retirement: इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने किया संन्यास का ऐलान, जानें कैसा रहा अब तक का करियर


IND vs IRE: युजवेंद्र चहल का मुरीद हुआ यह दिग्गज क्रिकेटर, कहा- वह वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं