71 साल बाद टेस्ट सीरीज़ जीतने का सपने लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय टीम अब भी सीरीज़ जीत सकती है. ऐसा मानना है टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली का. गांगुली को अब भी ऐसी उम्मीद है कि भारतीय टीम अब भी सीरीज़ के बाकी बचे दो टेस्ट में जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर सकती है.


भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि "भारत अभी भी सीरीज जीत सकता है, यह इस पर निर्भर करता है हम कैसे खेलते हैं. सभी 11 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी और हर किसी को अच्छा खेलना होगा."


भारत को पर्थ में हुए दूसरे टेस्ट मैच में 146 रनों से हार झेलनी पड़ी, जबकि एडिलेड में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने 31 रनों से जीत दर्ज की थी.


गांगुली ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को रन बनाने की सलाह दी. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भारत का मध्यक्रम बुरी तरह से फेल हुआ था. इसके साथ ही दादा ने एक ऐसी सलाह भी दे दी जिससे भारतीय टीम को फायदा पहुंच सकता है.


गांगुली ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज़ मेज़बान टीम के स्पिनर नैथन लायन को बहुत अधिक सम्मान दे रहे हैं. जो कि ठीक नहीं है. दादा की नज़र में भारतीय बल्लेबाज़ों को उनके खिलाफ आक्रामक रवैये के साथ खेलना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि भारत के बल्‍लेबाजों ने लियोन के प्रति अत्‍यधिक सम्‍मान दिखाया और उनकी ऑफ स्‍टंप के बाहर की गेंदों को भी रक्षात्‍मक अंदाज में खेला.


गांगुली ने साथ ही ये भी कहा है कि वो विराट को टेक्सट करने वाले हैं जिसमें वो उनसे कहना चाहता हैं कि सबकॉन्टिनेंट से बाहर भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनर को इतने विकेट नहीं देने चाहिए.