Pat Cummins Hat Trick & Team India: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को हरा दिया. बांग्लादेश को डकवर्थ लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने लगातार 3 गेंदों पर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. इस तरह पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सातवां हैट्रिक लिया. लेकिन क्या आप जानते हैं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का हैट्रिक लेना रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में तकरीबन 17 साल पहले ऐसा ही संयोग बना था, जब टीम इंडिया चैंपियन बनी थी.


भारत का चैंपियन बनना तय है...


टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण 2007 में खेला गया था. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. उस वक्त वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 3 गेंदों पर 3 बल्लेबाजों को आउट किया था. इस तरह ब्रेट ली ने हैट्रिक ली थी. इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में हराया था. अब टीम इंडिया के फैंस का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लिया है, तो फैंस का कहना है कि यह भारत के लिए शुभ संकेत है.


बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराया. इस तरह ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर पहुंच गया है. हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट बेहतर है. वहीं, भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को हराया. अब भारत और बांग्लादेश की टीमें 22 जून को आमने-सामने होगी. इसके बाद 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होगी.


ये भी पढ़ें-


T20 WC Points Table: बांग्लादेश को हराकर ऑस्ट्रेलिया टॉप पर काबिज, भारत दूसरे नंबर पर खिसका


T20 World Cup Hat Tricks: टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आगे, बांग्लादेश बना सबसे ज्यादा शिकार